फरीदाबाद, 18 जुलाई । मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज (एमआरआईआईआरएस) में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग की ओर से दो दिवसीय वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन कॉम-आईटी-कॉन 2023 का आयोजन हुआ। क्लाउड और पैरेलल कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल और बिजनेस इंटेलिजेंस, क्वांटम और मशीन लर्निंग: रुझान, परिप्रेक्ष्य और संभावनाएं विषय पर आयोजित हुए इस कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ, नीति निर्माता, शिक्षाविद और उद्योग जगत के प्रतिनिधि शामिल हुए। सम्मेलन का उद्देश्य स्थिरता और विकास में गंभीर वैश्विक चुनौतियों के समाधान के लिए ज्ञान की आदान-प्रदान करना, सहयोग को बढ़ावा देना और नए समाधानों को तलाशना रहा।
सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि आईआईटी कानपुर के चेयर प्रोफेसर और आईएनएसए अध्यक्ष डॉ. आशुतोष शर्मा सहित एमआरआईआईआरएस के उप कुलपति डॉ. संजय श्रीवास्तव और एमआरयू के उपकुलपति डॉ. आईके भट्ट शामिल रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर आईआईआईटी सोनीपत निदेशक डॉ. एमएन डोजा पहुंचे।

