हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत गांव सागरपुर में गांव में स्वच्छता अभियान चलाया

Deepak Sharma

हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत गांव सागरपुर में गांव में स्वच्छता अभियान चलाया

फरीदाबाद, 2  जून। जिला फरीदाबाद में अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता के मार्गदर्शन में और एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद के नेतृत्व में गांव सागरपुर में हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा स्वच्छता पर ध्यान देना और प्लास्टिक के बढ़ते अनावश्यक उपयोग को रोकने के प्रति जागरूक करना था।

अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने कहा कि स्वच्छता मनुष्य के जीवन का पहला अहम् हिस्सा है। स्वच्छता से ही मनुष्य का शरीर स्वस्थ रहता है। इसलिए स्वच्छता के प्रति संपूर्ण भावना से मनुष्य को काम करना चाहिए। इसके लिए मनुष्य को अपने शरीर की साफ सफाई के साथ घर, कार्यालय और घर के आंगन तथा गली की भी स्वच्छता  में विशेष योगदान देना चाहिए। उन्होंने ग्राम वासियों से अनुरोध किया कि उन्हें घर में पैदा होने वाले कचरे को सबसे पहले घर में ही गीले और सूखे कचरे को अलग कर लेना चाहिए।

 

Leave a Comment