फरीदाबाद, 29 जून। भारत सरकार के भारी उद्योग एवं ऊर्जा विभाग के केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि पीएम मोदी के दिल्ली में बटन दबाते ही लाभार्थियों को सीधा खाते में एक-एक पैसा मिल रहा है। केंद्रीय राज्य मंत्री आज वीरवार को सैक्टर-12 के कन्वेंशन हाल में स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित लाभार्थी सम्मलेन में की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी व प्रदेश की मनोहर सरकार गरीबों का पूरा ख्याल रख रही है। केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि विश्व में यशश्वी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2014 में 02 अक्टूबर को स्वच्छ भारत मिशन का शुभारंभ किया गया जिसके तहत अब तक 9 सालों में लगभग 12 करोड़ शौचालय का निर्माण किया गया है।
सरकार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में ग्रामीण क्षेत्रों में इस योजना पर 88 हजार करोड़ रुपए की धनराशि से ज्यादा की राशि खर्च की गई, जिसका लाभ करोड़ों लोगों को मिल रहा है। वहीं फरीदाबाद शहर में 19000 से ज्यादा परिवारों को इस योजना का लाभ मिला है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि हमारे देश के हर व्यक्ति के घर में शौचालय की सुविधा उपलब्ध हो।

