अपनी नियुक्ति पर जताया केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार
फरीदाबाद। भाजपा नेता वीरपाल गुर्जर को भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने जिला खेल प्रकोष्ठ का संयोजक नियुक्त किया है। अपनी नियुक्ति पर वीरपाल गुर्जर ने आज केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को उनके सेक्टर-28 स्थित कार्यालय पर बुक्के भेंट कर आभार जताया वहीं जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, कैबिनेट मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव अजय गौड़, विधायक सीमा त्रिखा, नगर निगम के वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी का भी धन्यवाद किया। इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में कर्मठ कार्यकर्ताओं को मान सम्मान दिया जाता है और वीरपाल गुर्जर पिछले काफी समय से पार्टी हित में कार्य कर रहे थे, जिसके चलते उन्हें यह जिम्मेवारी सौंपी गई है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि वह इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए खेल प्रकोष्ठ को मजबूत करने का काम करेंगे। वहीं वीरपाल गुर्जर ने केंद्रीय मंत्री को विश्वास दिलाया कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे वह पूरी निष्ठा से निभाएंगे और खेल प्रकोष्ठ को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। इस अवसर पर आरडब्ल्यूए के प्रधान एन.के. गर्ग, मनोज वशिष्ठ, अजीत नंबरदार, जयवीर चंदीला, आदल चंदीला, श्याम सिंह सरपंच, शम्मी चंदीला, कैलाश मास्टर सतबीर मेम्बर, विशाल कथूरिया, हरकिशन, हरबीर चंदीला, उपेंद्र चंदीला सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
वीरपाल गुर्जर बने भाजपा जिला खेल प्रकोष्ठ के संयोजक
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

