फरीदाबाद। बल्लभगढ़ में लगातार बिगड़ते कोरोना वायरस के मामले से निपटने के लिए प्रशासन पुरजोर कोशिश कर रहा है। तो वही लोग भी इस कोशिश में लगे हुए हैं कि कैसे कोरोनावायरस जैसी महामारी से निजात मिले। इसी को लेकर बल्लभगढ़ सब्जी मंडी को शनिवार को बंद रखा गया और शानिवार के दिन पूरी सब्ज़ी मंडी में सैनिटाइजर का छिडक़ाव करवाया गया। सरकार का मानना है कि सैनिटाइजर के छिडक़ाव से कुछ हद तक इस महामारी से बचाव हो सकता है। आपको बता दे कि इस वक्त पूरे भारत मे कोरोना वैश्विक महामारी अपने चरम सीमा पर है और लगातार फरीदाबाद में हालात बिगड़ रहे हैं। इसी को लेकर लोग अपने अपने तरीके से कोरोनावायरस से निजात पाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी को लेकर सब्जी मंडी के दुकानदारों ने मिलकर सब्जी मंडी में सैनिटाइजर का छिडक़ाव करवाया और कुछ हद तक निजात पाने की बात कही। मंडी के प्रधान सत्यदेव का मानना है कि सैनिटाइजर से कुछ हद तक राहत मिल सकती है। परंतु इसका बचाव भी करते रहना चाहिए इसी को देखते हुए सभी मंडी दुकानदार और प्रधान ने मिलकर सब्जी मंडी को शनिवार के दिन बन्द रखने का निर्णय लिया है। साथ ही समाजसेवी जितेंद्र बंसल, मनोज गोयल, मनीष बंसल, अजय मित्तल द्वारा इस कदम को सराहनीय बताया गया और उन्होंने इस मुहिम मे अपनी भागी दारी भी दी साथ ही जे जे पी नेता मनोज गोयल ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान किसी को भी राशन की जरूरत है तो उनसे संपर्क कर सकता व उनकी मदद जरुर करेगे और पूरी मंडी को सेनेटाइज करने का निर्णय लिया है और इससे लोगों में कुछ हद तक जागरुकता आएगी और लोग अपने आप को इस वैश्विक महामारी से बचाने का प्रयास करेंगे।। वही सब्जी मंडी प्रधान की माने तो कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए सब्जी मंडी मैं सैनिटाइजर का हर हफ्ते छिडक़ाव किया जाएगा जिससे हमारा बचाव हो होगा और लोग जो लोग अपने घर से सब्जी मंडी सामान लेने पहुंंचे हैं उन का भी बचा हो सकेगा।
कोरोना को लेकर सब्जी मंडी रही बंद, सेनिटाईजर से हुआ छिडक़ांव
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

