अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी फरीदाबाद में लगने वाले औद्योगिक विशाल मेले को: विकास चौधरी

– कहा अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में लगेगा सेक्टर-12 के हेलीपैड ग्राउंड में विशाल औद्योगिक इकाईयों का मेला

 – अन्तर्राष्ट्रीय सूरजकुडं शिल्प मेले की तर्ज पर हस्तशिल्प कारों और हरियाणवी कलाकारों को करेंगे आमंत्रित

 – मेले में फूड कोर्ट में हरियाणवी व्यंजनों की रहेगी भरमार

फरीदाबाद, 04 मार्च। एचएसआईआईडीसी के सम्पदा अधिकारी कम मेला नोडल अधिकारी विकास चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में फरीदाबाद में लगने वाले औद्योगिक विशाल मेले को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी। यह मेला अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में लगेगा सेक्टर-12 के हेलीपैड ग्राउंड में विशाल औद्योगिक इकाइयों का लगाया जाएगा। इस औद्योगिक मेले में अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेले की तर्ज पर हस्तशिल्प कारों और हरियाणवी कलाकारों को  आमन्त्रित किया जाएगा। वहीं मेले में फूड कोर्ट में हरियाणवी व्यंजनों की भरमार रहेगी। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद का ट्रेड फेयर अथॉरिटी हरियाणा और दिल्ली के प्रगति मैदान में लगाने वाले ऑर्गनाइजेशन इस विशाल औद्योगिक मेले के प्रतिभागी होंगे। औद्योगिक मेला -2023 एक नई ऊर्जा और उत्साह के साथ इतिहास रचने जा रहा है। दुनिया भर से और पूरे भारत से अभूतपूर्व भागीदारी मेले का गवाह बनेगा। पहली बार हस्तशिल्प, हथकरघा और भारत की सांस्कृतिक विरासत की समृद्धि और विविधता को प्रदर्शित करने के लिए आयोजित किया जाएगा। औद्योगिक मेले का थीम हस्तशिल्प और उद्योगों को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि हेलीपैड ग्राउंड में विशाल  मेला मैदान कई एकड़ भूमि में फैलेगा और शिल्पकारों तथा उद्योगों के लिए लगभग 2000  हट्स और एक बहु-व्यंजन फूड कोर्ट, जो बेहद लोकप्रिय होगा।

इस मेले में सभी औद्योगिक संगठनों, औद्योगिक इकाइयों, सभी सरकारी और अर्ध सरकारी विभागों, विश्वविद्यालयों, कॉलेजों,स्कूलों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, एनजीओ, दुकानदारों, व्यापारियों, आर्किटेक्ट, चार्टेड अकाउंटेंट सहित जनप्रतिनिधियों और समाज सेवी संस्थाओं व आमजन को भागीदार बताया जाएगा।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video