वोटर पार्टी बदलाव की राजनीति कर रही है : सहीराम रावत

फरीदाबाद/अतुल्यलोकतंत्र : वोटर्स पार्टी के संयोजक व फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी सहीराम रावत ने अपने चुनाव कार्यालय मुजेसर पर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए सहीराम रावत ने कहा कि भाजपा के मुद्दे गौण हैं और देश के जवानों पर राजनीती की जा रही हैं, वोट मांगे जा रहे हैं।

अपने चुनावी घोषणा पत्र में दिए दी गई नौ घोषणाओं का ब्यौरा दिया, जो इस प्रकार है। पहला, न्याय, सुरक्षा, स्वास्थ्य आदि समस्याओं पर प्राइवेट बिल। समानता का दर्जा, प्रत्येक किसान को 15 हजार रुपये प्रति एकड़ की सहायता राशि, मताधिकार का प्रयोग करने वाले प्रत्येक वोटर को पांच हज़ार रुपये का भत्ता, 18 से 59 आयु के बेरोजगारों को 6500 रुपये भत्ता, प्राइवेट सेक्टर में अपने स्थानीय क्षेत्र के 50 प्रतिशत लोगों को नॉकरी, एसवाईएल नहर से हरियाणा के हिस्से का पानी, जनसंख्या के नियंत्रण के लिए कार्य, पार्टी प्रमुख की व्हिप की शक्ति को मताधिकार द्वारा अपने जनप्रतिनिधि चुनने वाले वोटर्स के हाथों में सौंपा जाएगा और उनका यह कानूनी अधिकार होगा कि वे अपने चुने गए जनप्रतिनिधि को कभी भी right to recall द्वारा वापिस बुला सके।

इस प्रकार सहीराम रावत ने अपने एजेंडे की जानकारी देते हुए यह भी कहा कि समाज को अच्छी दिशा देने का प्रयास पार्टी करती रहेगी। उन्होंने फरीदाबाद के सभी मतदाताओं से मतदान के दिन मतदान करने की भी अपील की। प्रेस वार्ता में वोटर्स पार्टी के कई कार्यकर्ता व स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video