बैठक में लिया निर्णय, 14 अप्रैल को गदपुरी टोल प्लाजा पर होगी सर्वदलीय महापंचायत
फरीदाबाद। पृथला-गदपुरी में 15 अप्रैल से शुरू होने वाले टोल प्लाजा को लेकर पूर्व विधायक पंडित टेकचंद शर्मा ने मोर्चा खोल दिया है। रविवार को इस टोल के विरोध में पूर्व विधायक पंडित टेकचंद शर्मा के सीकरी स्थित कार्यालय पर पृथला क्षेत्र के विभिन्न गांवों के मौजिज लोगों ने उपस्थित होकर एक बैठक का आयोजन करके आगामी रूपरेखा बनाई।
इस दौरान बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 14 अप्रैल को पृथला-गदपुरी टोल प्लाजा पर सर्वदलीय महापंचायत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पृथला क्षेत्र से संबंधित सभी राजनैतिक दलों के नेताओं आमंत्रित किया जाएगा वहीं इस महापंचायत में फरीदाबाद व पलवल के गणमान्य लोगों के साथ-साथ दोनों जिलों की बार एसोसिएशन एवं अन्य सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं को आमंत्रित किया जाएगा।
आज सम्पन्न हुई बैठक में पृथला क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने उक्त मामला उठाने पर पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा का आभार जताया और उन्हें विश्वास दिलाते हुए कहा कि इस संघर्ष में वह पूरी तरह से उनके साथ है और हर कदम पर कंधे से कंधा मिलाकर क्षेत्र की इस लड़ाई को लड़ेंगे।

