ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर 81 में जरूरतमंदों को राशन वितरण में बोले विधायक
फरीदाबाद। तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने आज गे्रटर फरीदाबाद सेक्टर 81 में जरूरतमंदों में राशन का वितरण किया। इसका संयोजन पुरी आनंद विलास आरडब्ल्यूए की ओर से किया गया। कार्यक्रम में विधायक नरेंद्र गुप्ता एवं सीमा त्रिखा भी मौजूद रहे। इस अवसर पर विधायक राजेश नागर ने कहा कि जरूरतमंद की मदद करने से गौसेवा जैसा फल प्राप्त होता है और व्यक्ति के हृदय में मानवता का वास होता है। इसलिए समाज के समृद्ध व्यक्तियों को जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिससे जो भी बने, उसे वैसा दान अवश्य ही करना चाहिए। श्री नागर ने कहा कि भारत में दान को बड़ा धार्मिक महत्व दिया जाता है क्योंकि मदद पाने वाले के दिल से निकली दुआ स्वर्ग से भी बड़ा सुफल दिलवा सकती है। विधायक राजेश नागर ने कहा कि आज केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकारों द्वारा भी अन्त्योदय की योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका लाभ समाज के वंचित वर्ग को मिल पा रहा है। आज एक रूपया चलता है तो पूरा एक रुपया ही लाभांवित तक पहुंचता है जबकि एक जमाने में ऐसी सरकारेंं देश में राज करती थीं जिनका एक रुपये में से 15 पैसे ही जनता तक पहुुंच पाता है। मोदी और मनोहर सरकार में भ्रष्टाचार के लिए जीरो टोलरेंस पॉलिसी है वहीं आम आदमी तक सरकार की ओर से राहत पहुंचाने को प्राथमिकता से लिया जा रहा है। आज कोविड के समय में भी भारत के बेहतर प्रबंधन को पूरा विश्व सराह रहा है। कोविड काल में जरूरतमंद करीब 150 लोगों को दैनिक प्रयोग में आने वाला राशन प्रदान किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में बन्नूवाल वेलफेयर एसोसिएशन, मैंगो पिपुल और कौशल्या ट्रस्ट का भी सहयोग रहा। इस अवसर पर भाजपा नेत्री रेणु भाटिया, कार्यक्रम के संयोजक दिनेश भाटिया, जन्मेजय मोहापात्र, कमल अरोड़ा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
जरूरतमंदों की मदद से मिलता है गौसेवा जैसा फल : राजेश नागर
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

