महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने महिला सरपंचों को दी उनके अधिकारों की जानकारी

Women's commission chairperson Renu Bhatia informed women sarpanches about their rights
Women's commission chairperson Renu Bhatia informed women sarpanches about their rights

बल्लभगढ़, 4 मार्च। हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने आज बल्लभगढ़ के सेक्टर-2 स्थित कम्युनिटी सेंटर में तमाम नवनिर्वाचित महिला सरपंचों के साथ मीटिंग कर उन्हें महिला विरुद्ध अपराध और साइबर सेल अपराधों के बारे में जानकारी दी। इस बीच उनके साथ साइबर सेल इंचार्ज बसंत कुमार, बुजुर्ग महिला विरुद्ध अपराध सेल इंचार्ज सविता कुमारी सहित अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने बताया कि ज़िला की गांवों की तमाम नवनर्वाचित महिला सरपंचों के साथ मीटिंग की है। यहां उन्हें महिला विरुद्ध अपराध सहित साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह सरपंच अपने गांव की तमाम महिलाओं को इसके प्रति जागरूक कर सकेंगी। इससे गांव में भी महिलाओं के प्रति अपराध के प्रति लोग जागरूक होंगे। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम हो या महिला विरुद्ध अपराध पर अंकुश लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि वह लगातार इस प्रकार के कार्यक्रम करती रही हैं और आगे भी जारी रहेंगे ताकि महिलाओं के साथ-साथ लोगों को भी अपराधों के विरुद्ध जानकारी मिले और ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।

वही मीटिंग में पहुंची नव निर्वाचित महिला सरपंचों का भी मानना है कि इस प्रकार की जानकारी उन्हें ही नहीं बल्कि पूरे गांव की महिलाओं को भी होनी चाहिए। इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहे ताकि उन्हें महिला विरुद्ध अपराध और साइबर अपराध के बारे में जानकारी मिल सके। महिला सरपंचों ने कहा कि आज की मीटिंग से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है और वह आगे अपने गांव में जाकर तमाम महिलाओं के साथ इन जानकारियों को साझा करेंगी।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video