फरीदाबाद: साईं धाम के संस्थापक अध्यक्ष डा.मोतीलाल गुप्ता ने बताया कि साई धाम में विश्व स्तरीय अकादमीकी स्थापना जा रही है, जिसका उदघाटन आदरणीय केन्द्रिय मंत्रीकृष्णपाल गुर्जर द्वारा 15 मई 2022 को किया जाएगा। इसअकादमी में छात्रों को शैक्षणिक मार्गदर्शन के साथ प्रतियोगीपरीक्षाओं की विषेष तैयारी कराई जाएगी। कैरियर के विकल्प औरउनकी रुचि के अनुसार सही लक्ष्यों के बारे में जानकारी भी दीजाएगी। साई धाम अकादमी छात्रों के लिए सीखने की विभिन्नतकनीक विकसित करेगी जो उन्हें सही लक्ष्यों का चयन करने मेंमदद करेगी। डा. गुप्ता ने बताया कि असहाय वर्ग के बच्चों कोउच्च कोटि की षिक्षा तथा मार्ग दर्षन देना ही साई धाम कालक्ष्य है। आषा है यह अकादमी भारतवर्ष से गरीबी को समाप्तकरने में सहायक होगी। डा सतीष आहूजा इस अकादमी केअवैतनिक षैक्षणिक सलाहाकार होंगे जिसके लिए डा गुप्ता नेउनका अभार प्रकट किया और आषा की कि उनके मार्गदर्षन मेंइस अकादमी से बहुत उच्च कोटि के छात्र निकलेंगे जो देष कानाम रोषन करेंगे।
साई धाम में की जा रही है विश्व स्तरीय अकादमी की स्थापना, 15 मई मंत्री कृष्णपाल गुर्जर करेंगे उदघाटन
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

