Palwal (अतुल्य लोकतंत्र)मुकेश बघेल/उप-पुलिस अधीक्षक सदर पलवल सतेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल के नेतृत्व मे जिला पुलिस को अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश जारी किए हुए हैं जिसकी पालना मे चाँदहट थाना पुलिस ने छज्जूनगर KGP टोलप्लाजा पर मारपीट और लूट मामले मे 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी साहब ने बताया की नरेश डागर पुत्र शेर एच. सिंह निवासी मकान नंबर508 शिव कॉलोनी रेलवे रोड पलवल ने थाना चाँदहट मे एक दर्खास्त दी जिसमे बताया की छज्जू नगर टोल प्लाजा पर मैनेजर पद पर कार्यरत हूं कल दिनांक 12.03.2023 की रात को गांव असावटा के सुंदर पुत्र श्री प्रेम सिंह जो अपने भाई अमित व जोगेंद्र के साथ टोल पर काम करने वाले सुंदर पुत्र श्री सूरज गांव दीघोट, मनीष लवानिया पुत्र दुर्गेश वार्ड नंबर 12 जवाहर नगर पलवल, हितेन्द्र पुत्र श्री राजकुमार, पप्पू पुत्र नेपाल, जवाहर पुत्र श्री वीर सिंह निवासी सैलोटी व कमल पुत्र बेदराम, दिनेश चौहान पुत्र वीरेंद्र निवासी छज्जू नगर बड़ी चौपाल पलवल व 8-10 अन्य बदमाश हम मशवरा होकर अपने हाथ में लाठी व डंडे व कट्टा लेकर आए और मेरे से बोले कि हम यहां पर मजदूरी करने नहीं आए हैं हम ऐसी ही मौज मस्ती करेंगे और सैलरी लेंगे जब मैंने उनको ऐसा करने से मना किया तो सुंदर पुत्र प्रेम सिंह ने अपने हाथ
में लिया हुआ देसी कट्टा मेरी कनपटी पर लगा दिया और मेरे को लगातार दूसरे हाथ से तीन चार थप्पड़ मारे और बोला कि ऐसा तो करना ही पड़ेगा वरना मैं तुझे मजा चखाता हूं इतना कहते ही सुंदर ने उपरोक्त लड़कों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इस साले को इतना मारो जब तक कि यह मर ना जाए।
यह सुनते ही सचिन पुत्र सुरेंद्र, अमित पुत्र प्रेम सिंह जोगिंदर पुत्र प्रेम सिंह, अपने हाथों में ली हुई लाठी से मेरे ऊपर जान से मारने की नियत से लगातार कई प्रहार किए और सुंदर पुत्र सूरज सिंह ने अपने हाथ में लिए हुए देसी कट्टे के बट से मेरे सिर पर वार कर दिया ।
हितेंद्र पुत्र राजकुमार, मनीष लवानिया पुत्र दुर्गेश ने अपने हाथ में ली हुई रोड से मेरे हाथों व पैरों पर हमला कर दिया । पप्पू पुत्र नेपाल ने जवाहर पुत्र वीर सिंह व कमल पुत्र बेदराम, दिनेश चौहान पुत्र वीरेंद्र व उनके साथ आए हुए 8-10 लड़कों ने अपने हाथ में ली हुई लाठी व रोड से मेरी कमर व छाती और टांगों पर बहुत चोट पहुंचाई है जोकि सुंदर अपने भाई अमित व जोगेंद्र को यह आवाज लगा रहा था कि मारो साले को अभी तो इससे रंगदारी भी लेनी है और यह कहते हुए सुंदर और अमित ने मेरे जेब मे रखे हुए मुब 86000/- रु0 भी छीन लिए जोकि इसी बीच किसी ने पुलिस को फोन कर दिया।
और मौके पर पुलिस को आता आरोपी फरार हो गये जो आरोपियों के खिलाफ चाँदहट मे जैर धारा 148, 149, 323, 324,3798,506 IPC 25.54.59 ARMS ACT दर्ज किया गया। जो आरोपी प्रवीन पुत्र वेदपाल, सुन्दर पुत्र प्रेम सिंह निवासी असावटा थाना कैम्प पलवल, पप्पू सिंह पुत्र नेपाल सिंह निवासी सैलोठी थाना सदर पलवल जिला पलवल के खिलाफ सबुत काविले गिरफ्तारी गुजरने पर मुकदमा नियमनुसार गिरफ्तार किया गया जो आरोपियों से लाठी डंडा और अवैध हथियार बरामद करने के लिए आज पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
Please Leave a News Review