पलवल/ अतुल्य लोकतंत्र : उपायुक्त विक्रम सिंह तथा पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह ने आगामी 25 जून 2023 को मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर लाल की फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की गांव गदपुरी टोल के नजदीक होने वाली प्रस्तावित रैली के दृष्टिïगत मंगलवार को रैली स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डा. आनंद शर्मा, एसडीएम पलवल शशि वंसुधरा, नगराधीश द्विजा, डीएसपी साकिर हुसैन, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी उपमा अरोड़ा, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता नरेन्द्र यादव सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने रैली स्थल का जायजा लेते हुए जनस्वास्थ्य आभियंत्रिकी विभाग द्वारा पेयजल आपूर्ति, लोक निर्माण व बिजली विभाग के अधिकारियों को बिजली आपूर्ति, पुलिस विभाग द्वार बैरिकेटिंग व्यवस्था आदि के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को रैली स्थल पर किए जाने वाले आवश्यक प्रबंधों को समय रहते सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने रैली स्थल पर साफ-सफाई, पार्किंग, हैली पैड, सुरक्षा, गैदरिंग, यातायात, चैकिंग, बैठने आदि की व्यवस्था का गहनाता से जायजा लिया।
रैली स्थल पर पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने सुरक्षा की दृष्टिï से व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रैली के दौरान वाहनों के आवागमन के लिए यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से सुनिश्चित की जाएगी। पार्किंग व रैली स्थल पर भारी पुलिस बल की तैनाती रहेगी।
इस अवसर पर किरणपाल खटाना, वार्ड नंबर-1 के जिला पार्षद कुलवीर देशवाल, हरेंद्र रामरतन सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

