Palwal ( अतुल्य लोकतंत्र ) : मुकेश बघेल/ होडल पुलिस उप अधीक्षक सज्जन कुमार ने बताया की श्री राजेश दुग्गल आईपीएस के नेतृत्व में जिला पुलिस को अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के सख्त दिशा निर्देश जारी किए हुए हैं। इस कड़ी में होडल पुलिस उप अधीक्षक सज्जन कुमार ने पलवल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी का प्रेस वार्ता के माध्यम से खुलासा करते हुए बताया कि दिनांक 24 जनवरी 2023 को उप निरीक्षक मनोज को गाँव भिडूकी से टेलीफोन द्वारा सूचना मिली की भिडूकी रोड गंदा नाले के पास एक डेड बॉडी व मोटरसाइकिल मार्का प्लेटिना पड़ी हुई है| सूचना पाकर उप निरीक्षक मनोज अपनी टीम के साथ भिडूकी गंदा नाले के पास पहुंचा तो वहां पर बहुत भीड़ लगी हुई मिली तथा डेड बॉडी के पास एक मोटरसाइकिल मार्का प्लेटिना पड़ी हुई मिली डेड बॉडी की तलाशी लेने पर जेब से एक मोबाइल मिला मोबाइल पर आई हुई कॉल से संपर्क किया तो पता चला कि यह डेड बॉडी राधेश्याम पुत्र गोवर्धन निवासी चकसोली थाना बरसाना जिला मथुरा उत्तर प्रदेश की है उसके बाद उप निरीक्षक मनोज सवारी का इंतजाम करके डेड बॉडी को लेकर सरकारी अस्पताल पलवल पहुंचा काफी इंतजार के बाद मृतक के पिता गोवर्धन व परिवार वाले सरकारी अस्पताल पलवल पहुंचे ।
जिस संबंध में मृतक के पिता गोवर्धन पुत्र खचेरा निवासी चिकसोली की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हसनपुर थाना पुलिस द्वारा मुक़दमा न॰ 23 दिनांक 24-01-2023 जेर धारा 302,201 आई.पी.सी. और 25/54/59 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। उसके बाद मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए हसनपुर थाना पुलिस ने आरोपी को दिनांक 26-01-2023 को गांव आजनोख थाना बरसाना जिला मथुरा निवासी भूरा सिंह पुत्र रामकिशन जिसने अपने जीजा की गोली मारकर हत्या की थी हसनपुर चौक होडल से गिरफ्तार कर लिया|
Leave a Review