Gurugram ( अतुल्य लोकतंत्र ): ब्यूरो/ दिनाँक 14 सितम्बर को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा, गुरूग्राम के प्रांगण में हिन्दी दिवस का आयोजन बहुत धूमधाम से किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय कवि व सेवानिवृत्त उप जिला शिक्षा अधिकारी सरदार मनजीत सिंह व विशिष्ट अतिथि माननीय बाल विकास जिला कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री रहे ।
मंच संचालन हिन्दी प्रवक्ता नवीन कुमार भारद्वाज ने किया । प्रधानाचार्य सुशील कुमार कणवा ने व अन्य स्टाफ सदस्यों ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का फूल मालाओ , बुके व सम्मान पट्टिका से स्वागत किया। मख्य अतिथि ने छत्राओं व समस्त स्टाफ सदस्यों को हिन्दी दिवस की बधाई दी । हिन्दी के महत्व पर चर्चा की ।
कवि सरदार मनजीत सिंह ने अपनी प्रस्तुति हास्य रस की कविताओं से की व बच्चों को खूब हंसाया , इसके पश्चात नारी शक्ति व देशभक्ति की कविताओं द्वारा ऐसा समाँ बाँधा कि सभी में उत्साह भर दिया व हिंदी दिवस को एक स्वर्णिम स्मृति बना दिया । इस अवसर पर कवि श्रेष्ठ मनजीत सिंह ने विद्यालय के सभी हिन्दी प्रवक्ताओं श्री नवीन कुमार भारद्वाज , ओमबीर यादव , मंजू दलाल , बिन्दु दक्ष ,सरिता, व सत्यप्रकाश को फूलमालाओं द्वारा व सम्मान पट्टिका से सम्मानित किया
कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य सुशील कुमार कण्व ने किया व मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के प्रति हार्दिक आभार अभिव्यक्त किया ।

