पलवल/ हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा बुधवार 30 जुलाई और गुरुवार 31 जुलाई को जिला में बनाए गए सभी 27 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) को नकल रहित, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह सजग एवं सतर्क है। आयोजित होने वाली एचटेट परीक्षा-2025 के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक पलवल वरुण सिंगला द्वारा समीक्षा उपरांत आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
एचटेट परीक्षा मध्य नजर सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर आधारित समीक्षा उपरांत एसपी वरुण सिंगला ने केंद्र प्रभारियों और सुरक्षा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) की परीक्षा के लिए जिला में स्थापित किए गए सभी 27 परीक्षा केंद्रों में एसओपी की पालना सुनिश्चित की जाए। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, अव्यवस्था या नकल की घटना न हो। उन्होंने परीक्षा कक्षों, प्रवेश द्वार, सीसीटीवी कैमरों और नियंत्रण कक्षों का बारीकी से देख जरूरी दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने हेतु सभी सुरक्षा उपाय समय से पूर्व सुनिश्चित कर लिए जाएं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 163 बीएनएस लागू रहेगी और किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को परिसर के भीतर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सुविधा और सफल व शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस व प्रशासन द्वारा परीक्षा केंद्रों पर विशेष निगरानी की तैनाती की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश केवल वैध प्रवेश पत्र और आईडी के साथ ही संभव होगा।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परीक्षा को लेकर जिला में 10 चिन्हित विशेष पुलिस नाके स्थापित किए जा रहे हैं जिन पर तैनात पुलिस कर्मचारी वंहा से गुजरने वाले वाहन व प्रत्येक व्यक्ति को बारीकी से चेक करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्यूटी के दौरान सभी कर्मचारी पूरी सतर्कता व सजगता से अपनी ड्यूटी करें और असामाजिक तत्वों व संदिग्ध किस्म के लोगों पर कड़ी नजर रखें। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस प्रशासन संयुक्त पात्रता परीक्षा की तरह हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा को भी नकल रहित, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से करवाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

