Palwal/ पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्र मोहन, पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। अपराध पर अंकुश मुहिम के तहत सीआईए पलवल एवं कैंप थाना पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में पुलिस ने शातिर लूट गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग के तीन लुटेरों को गिरफ्तार करने में विशेष सफलता हासिल की है। जाँच इकाई द्वारा आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
क्राइम ब्रांच पलवल प्रभारी P/SI दीपक गुलिया के अनुसार डराना गांव निवासी अंकित ने कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 14 फरवरी को हरी नगर स्थित एक महिला ग्रुप से कंपनी की किस्त के 1 लाख 91 हजार रुपये लेकर वह कार्यालय आ रहा था। पलवल-हसनपुर मार्ग पर हरी नगर में गोलाया पब्लिक स्कूल के सामने एक बाइक पर तीन युवक आए। उन्होंने उसके साथ मारपीट की और नकदी भरा बैग लूट भाग गए। कैंप थाना पुलिस ने घायल एजेंट की शिकायत पर अज्ञात बाइकर्स के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
प्रभारी क्राइम ब्रांच पलवल ने आगे बताया कि मामले में उनके स्टॉफ तथा कैंप थाना पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में पुलिस ने सूचना के आधार पर लूट वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों अभिषेक, रोहित, सुनील उर्फ काली को काबू किया। अपराधिक रिकॉर्ड खंगालने पर आरोपियों के खिलाफ फरीदाबाद एवं पलवल के विभिन्न थानों में लूट- डकैती की संगीन धाराओं में पांच मामले दर्ज होने मिले है। उन्होंने बताया कि कैंप थाना की आगामी जांच इकाई द्वारा लूटे गए रुपए बरामद करने हेतु आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

