पलवल ( अतुल्य लोकतंत्र ) मुकेश बघेल / नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम पलवल में जिला स्तर पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को पूरी गरीमा के साथ मनाया जाएगा। संबंधित विभाग समारोह के भव्य आयोजन की सभी तैयारियों को समय से पहले पूरा कर लें। एडीसी डा. आनंद शर्मा बुधवार को जिला सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के संबंध में अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जिलास्तर के साथ-साथ उपमंडल स्तर पर भी स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन प्रति वर्ष की भांति गौरवपूर्ण तरीके से करवाया जाए। संबंधित विभागों को सौंपी गई सभी जिम्मेदारियां समय पर पूर्ण कर ली जाएं। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही कतई बर्दाश्त नहीं होगी।
एडीसी डा. आनंद शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह देश का गौरवपूर्ण त्यौहार है, इसे पूरे सम्मान और आदर के साथ मनाना हमारा परम कर्तव्य है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों व मार्च पास्ट आदि की रिहर्सल, स्टेज व आंगतुकों के बैठने व पेयजल की व्यवस्था, समारोह स्थल पर साफ-सफाई व सजावट, टैंटेज, चूना, झंडे, साजोसज्जा, रंग-रोगन, पारितोषिक वितरण, निर्बाद बिजली, पावर बैकअप के लिए साउंडपू्रफ जनरेटर, शौचालय संबंधी कार्यों की तैयारी संबंधित विभाग व अधिकारी समय पर पूर्ण कर लें। समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारी सौंपी गई जिम्मेवारियों को समय पर पूरा कर लें।
बैठक में एसडीएम शशि वसुंधरा, एसडीएम रणवीर सिंह, एसडीएम लक्ष्मीनारायण, नगराधीश द्विजा, उप पुलिस अधीक्षक साकिर हुसैन, तहसीलदार संजीव नागर, तहसीलदार प्रेम प्रकाश, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, उपनिदेशक डीआईसी ईश्वर यादव, डीआईओ डी.पी. कुलश्रेष्ठï, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुनील कुमार, जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव वाजिद अली, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता नरेंद्र यादव सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

