पलवल (अतुल्य लोकतंत्र ): मुकेश बघेल/ जब हर देशवासी के अंदर देशभक्ति की भावना जागृत हो जाएगी तो उस समय भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनने से कोई नहीं रोक सकता। यह वक्तव्य केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने गोस्वामी गणेशदत्त सनातन धर्म महाविद्यालय में बुधवार को आयोजित जिला नेहरू युवा उत्सव समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। जिला नेहरू युवा उत्सव समारोह की शुरूआत केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने दीप प्रज्वलित करके की।
आजादी के 75वें अमृत महोत्सव की श्रृंखला में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र पलवल के सहयोग से प्रधानमंत्री द्वारा दिए अमृत काल के पंच प्रण की 2047 के भारत की संकल्पना थीम पर आधारित युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन जी.जी.एस.डी. महाविद्यालय पलवल में किया गया।
केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भारत पूरे विश्व में तेजी से एक शक्ति के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के 75 साल पूरे हो चुके है और बाकी के बचे 25 सालों में अमृतकाल के दौरान देश के लिए एक नया रोडमैप तैयार किया गया है, जिसका उद्देश्य देश के नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाना है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका एजेंसी के सर्वे के अनुसार 76 प्रतिशत वोटों के साथ दुनिया के सबसे मजबूत प्रधानमंत्री हैं।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री कहते हैं कि यह मेरी अकेले की ताकत नहीं बल्कि सभी भारतीयों की ताकत है, जिससे कि आज हमारे देश को विश्व में एक अलग ही पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने देश हित में अनेक ऐसे फैसले लिए हैं, जिनके कारण आज हमारा देश ग्यारहवे नंबर से पांचवें नंबर पर आ गया है। देश के प्रधानमंत्री जब भी देश के लोगों से कोई आह्वान करते हैं तो पूरा देश उनके साथ खड़ा रहता है। कोविड-19 में प्रधानमंत्री ने जनता से जनता कफ्र्यू के लिए आह्वान किया तो पूरे देश में कफ्र्यू लग गया, घर घर में दिया जलाने के लिए कहा तो पूरे देश में घर घर में दीपकजलाए गए। इसी तरह देश के प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर 15 अगस्त को पूरे देश के हर घर पर तिरंगा फहराया गया।
केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि उन्होंने छात्र संघ चुनाव से राजनीति की शुरुआत की। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि युवा भारत का भविष्य हैं। किसी इमारत की बुनियाद मजबूत होगी तो वह इमारत भी मजबूत रहेगी। इसी प्रकार अगर देश का युवा चुस्त, दुरुस्त होगा तो देश आगे बढ़ेगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि आज युवाओं के दम पर देश आगे बढ़ रहा है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा युवा सामने आएं। उन्होंने कहा कि हमारा देश भारत कभी सोने की चिडिय़ा था। मुगल शासन व अंग्रेजी शासन के दौरान देश पिछड़ गया, लेकिन जबसे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता संभाली है तब से देश की अर्थव्यवस्था बहुत आगे बढ़ी है, जिससे कि हमारा देश दुनिया में आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश तेजी से आगे बढ़ रहा है और यह रफ्तार रुकनी नहीं चाहिए। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि पिछले 70 सालों में जितनी आईआईटी बनी थी, उससे ज्यादा 9 सालों में आईआईटी, आईआईएम, एम्स बनकर तैयार हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्षों में 74 नए एयरपोर्ट, 15 एम्स, 15 हजार आईटीआई, 350 मेडिकल कॉलेज, 300 यूनिवर्सिटी बनाई गई हैं। पहले 5 शहरों में मेट्रो थी, लेकिन अब 23 शहरों में मेट्रो चल चुकी है और पिछले 9 वर्षों में 50 हजार किलोमीटर लंबा हाईवे बनाया जा चुका हैं, जबकि आगामी एक वर्ष में 25 हजार किलोमीटर लंबे हाईवे बनकर तैयार हो जाएंगे।
उन्होंने कहा कि पहले हमारा देश मोबाइल व खिलौने आयात करता था, जबकि अब हमारा देश मोबाइल व खिलौने दुनिया के देशों में निर्यात कर रहा है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा के 5 हजार 600 गांवों में 24 घंटे बिजली दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब ग्लोबल नेता बन चुके हैं। उन्होंने हर देशवासी के मन में देशभक्ति का जज्बा जागृत किया है। देश के प्रधानमंत्री विकसित भारत के संकल्प को लेकर चल रहे हैं। हम सबको उस संकल्प में देश के प्रधानमंत्री का साथ देना चाहिए। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री का कॉलेज के प्रशासन द्वारा समृति चिन्ह व शाल भेंट कर स्वागत व आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर एक सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में पंच प्रण पर आधरित भाषण, काव्य लेखन, चित्रकला, मोबाइल फोटोग्राफी, सामूहिक लोक नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके साथ-साथ जिला रैडक्रॉस सोसाइटी, कृषि विज्ञान केंद्र व स्टार्ट-अप इन्क्यूबेशन सेंटर अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभागों से जुड़ी संपूर्ण जानकारी सांझा की गई व सभी अतिथिा, आगंतुकों और प्रतिभागियों ने अवलोकन कर उत्पादों की खरीदारी भी की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी प्रियंका मलिक द्वारा की गई। जिला युवा अधिकारी प्रियंका मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला युवा उत्सव 2023 के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें 150 युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में प्रीति, काव्य लेखन में भारती रावत, चित्रकला में टीना, फोटोग्राफी में संभव गोयल एवं सामूहिक नृत्य में मोंटी की टीम प्रथम स्थान पर रहीं।
कार्यक्रम में सफल आयोजन में जी.जी.डी.एस.डी. महाविद्यालय पलवल के अध्यक्ष महेंद्र कालरा एवं प्राचार्य प्रतिभा सिंगला, केशब गौर, डा. मनोज कुमार मंगला, बंसीधर मखीजा, प्रवीण कुमार वर्मा, एस.पी. मित्तल, रूचि शर्मा, विजयपाल, सोनू, नवेदिता, कविता, हर्ष, आशा, भारती, हिमांशु भट्ट का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

