
पलवल। हरियाणा प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन ट्रैक डाउन” के तहत पलवल पुलिस ने फरार अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी है। पुलिस अधीक्षक पलवल वरुण सिंगला के कुशल मार्गदर्शन में जिला पुलिस ने इस ऑपरेशन तहत पूरी रूपरेखा तैयार की है। डीजीपी के आदेशानुसार गोलीबारी व गंभीर धाराओं के तहत दर्ज मामलों में फरार और आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय अपराधियों पर “ऑपरेशन ट्रैक डाउन” के तहत नजर रखी जा रही है । इसी कड़ी में जिला पुलिस की क्राइम ब्रांच पलवल व होडल तथा थाना शहर व हथीन पुलिस की टीमों ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
सीआईए पलवल प्रभारी P/SI दीपक गुलिया ने बताया कि उनकी टीम ने बीती 9 नवंबर की रात्रि को कुशलीपुर गांव में फायरिंग की घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए चंद घंटे में ही वारदात को अंजाम देने वाले भवाना गांव निवासी दो आरोपियों मोहित और दीपक उर्फ भूदेव को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस मामले में शिकायतकर्ता कुशलीपुर के रहने वाले संदीप की शिकायत पर थाना कैंप पलवल में अभियोग संख्या 746 दर्ज है। शिकायत में बताया गया कि झगड़ा करने से रोकने पर आरोपियों द्वारा फायरिंग की इस वारदात को अंजाम दिया गया।
वहीं क्राइम ब्रांच होडल प्रभारी निरीक्षक जगमिंदर सिंह ने बतलाया कि उनकी टीम ने दिनांक 11 मई 2025 को थाना हसनपुर में दर्ज अभियोग संख्या 85 में गांव माहोली में हुए भविष्य मर्डर केस में हथियार उपलब्ध कराने वाले आरोपी राजस्थान निवासी वीरेंद्र को गिरफ्तार करने में सफलता चलती है। इससे पूर्व उनकी टीम ने इस हत्याकांड पर्दाफाश करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले अनिल निवासी गोडोता तथा गांव माहोली निवासी राहुल आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले में शिकायतकर्ता बने आरोपी जयदीप ने जमीन जायदाद को हडपने के लिए षडयंत्र रचकर अपने साथी व साले के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिलाया था। तदोपरान्त इस मामले में उनकी टीम द्वारा मुख्य आरोपी जयदीप व लोकेश को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
तीसरे मामले में थाना शहर पलवल प्रभारी निरीक्षक प्रकाश चंद के अनुसार थाना अंतर्गत चौकी बस अड्डा प्रभारी अमित कुमार ने दिनांक 6 सितंबर को होटल डिवाइन में पार्टी दौरान युवक को गोली मारकर जानलेवा हमला के सह आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है आरोपी की पहचान किठवाड़ी निवासी प्रिंस के रूप में हुई है जिससे वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है। इससे पूर्व इस मामले में मुख्य आरोपी किठवाड़ी निवासी धुरेन्द्र को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद कर जेल भेजा जा चुका है। मामले में मोहन नगर के रहने वाले मनवीर सिंह की शिकायत पर थाना शहर पलवल में अभियोग संख्या 391 दर्ज है।
चौथे मामले में हथीन थाना प्रभारी निरीक्षक हरिकिशन के अनुसार थाना अंतर्गत चौकी मंडकोला प्रभारी विनोद कुमार की टीम ने वर्ष 2024 के जानलेवा हमला मामले में आरोपी राहुल उर्फ रोहन निवासी वार्ड नंबर 8, हथीन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इससे पूर्व शिकायतकर्ता तरुण निवासी वार्ड नंबर 2 हथीन की शिकायत पर दर्ज अभियोग संख्या 287/2024 के इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।वारदात से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
*”ऑपरेशन ट्रैक डाउन” अभियान के तहत पलवल पुलिस द्वारा अपराधियों पर निरंतर जारी सख्ती पर एसपी पलवल श्री वरुण सिंगला, आईपीएस ने कड़े एवं स्पष्ट शब्दों में अपराधियों को चेताया और कहा कि अब पलवल पुलिस से बचना आसान नहीं, पलवल पुलिस उन्हें सबक सिखाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। 5 नवंबर से चलाए गए
विशेष”ऑपरेशन ट्रेकडाउन” के तहत पलवल पुलिस ने अब तक 16 आरोपी दबोच लिए है। अभी संगीन मामलों के भी कई बदमाश पलवल पुलिस की रडार पर है जिनको चिन्हित कर लिया गया है जो जल्द ही जेल की सलाखों के पीछे होंगे। उन्होंने कहा कि इस अभियान से अपराध अंकुश पर सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं तथा अपराध में कमी आई है। यह कार्रवाई अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

