हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग पंचकूला के सदस्य श्रीमती सुमन राणा व श्री गणेश कुमार ने जिला पलवल के महिला पुलिस थाना व गवर्नमेंट बालिका विद्यालय आगरा चौक का ओचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महिला थाने की SHO श्रीमती सीमा यादव की कार्यव्यवस्था को देखकर बाल आयोग के सदस्य गदगद हुए। सीमा यादव ने बताया की महिला थाने में आए किसी भी महिला शिकायतकर्ता व बच्चे की पहले काउंसलिंग की जाती है, फिर उसकी शिकायत को अच्छे से सुना जाता है और फिर आगे कार्रवाई अमल में लाई जाती है। बाल आयोग की सदस्य सुमन राणा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को अपने प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी है, और आपने कभी भी अपने साथ हुए अपराध को समाज के डर से दबाना नहीं चाहिए बल्कि तुरंत प्रभाव से ऐसे मामलों की शिकायत नजदीकी पुलिस थाना या चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर करनी चाहिए।
और बताया कि बच्चों की लैंगिक अपराधों से सुरक्षा के लिए पोक्सो एक्ट 2012 है। जिसमें सजा के सख्त प्रावधान दिए गए हैं। बेटियों को संबोधित करते हुए कहा की बाल विवाह के विरुद्ध अपने सख्त कदम उठाना है अगर किसी भी बच्चों की आपके पास पड़ोस में बाल विवाह होता है तो उसकी सूचना विभाग को देनी है ताकि किसी बच्चे के साथ अन्याय ना हो सके। और कहां की आपके मन लगाकर पढ़ाई करनी है और किसी भी अवस्था में पढ़ाई से समझौता नहीं करना चाहिए इस मौके पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी सत्येंद्र कुमार व जाहुल खान, खंड शिक्षा अधिकारी पलवल दयानंद रावत, बाल विवाह निषेध अधिकारी सुमन चौधरी, बाल कल्याण समिति के सदस्य रचना गर्ग व सुनील कुमार, बालिका विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती प्रभात, सभी अध्यापक गण, वह महिला थाना का सभी स्टाफ सदस्य, दिनेश, रूबी मलिक व गुंजन उपस्थित रही।

