Palwal ( अतुल्य लोकतंत्र ब्यूरो) जननायक ताऊ देवी लाल जी का 110 वां किसान जन्मदिवसविजय सम्मान दिवस के रूप में बनाने के लिए जेजेपी के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सोरौत वरिष्ठ युवा नेता विश्व कुमार भालू पलवल हलका अध्यक्ष खेमचंद कुंडू जिला प्रवक्ता प्रवीण डूडी वरिष्ठ युवा नेता बृजेश अटोंहा महिला जिला अध्यक्ष ललित सुहाग पलवल महिला अध्यक्ष सुमन मलिक सुनीता भारद्वाज अपने सैकड़ो महिला कार्यकर्ताओं के साथ सीकर राजस्थान के लिए बसों को रवाना किया।
प्रैस को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि जननायक ताऊ देवी लाल जी का 110 वां किसान जन्मदिवसविजय सम्मान दिवस के रूप में मनाया जायेगा । जननायक चौधरी देवीलाल ने किसानों के लिए अभूतपूर्व योगदान दिया है जिसे पूरा देश जानता है।
जननायक ताऊ देवी लाल जी का 110 वां किसान जन्मदिवसविजय सम्मान दिवस के रूप में मनाया जायेगा : देवेंद्र सौरोत
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

