Palwal ब्यूरो/ टीकरी ब्राहमण स्थित के.सी.एम. वर्ल्ड स्कूल में आज ‘हरियाली तीज’ का उत्सव प्री – प्राइमरी के नन्हें – मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया| विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्री – प्राइमरी के नन्हें मुन्ने बच्चो ने कृष्ण – राधा का मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करके सबका मन मोह लिया।
बच्चों ने झूला झूलकर इस उत्सव में असीम आनंद प्राप्त किया। इस अवसर पर ही बच्चों को ग्रूमिंग एक्टिविटी के माध्यम से यह सिखाया गया कि किस प्रकार अतिथियों का स्वागत व सत्कार किया जाता है| बच्चों ने बड़े ही ध्यानपूर्वक इसे समझा और बड़ी उत्सुकता से इस गतिविधि को समझकर उसका दृष्टांत प्रस्तुत किया।
अंत मे प्री-प्राइमरी की संयोजिका ममता महलावत जी के द्वारा बच्चों को हरियाली तीज के विषय मे अनेकानेक जानकरियाँ दी तथा बच्चों का उत्साह-वर्धन किया।

