•आदि गौड़ ब्राह्मण धर्मशाला में भगवान परशुराम की प्रतिमा का अनावरण
पलवल ( अतुल्य लोकतंत्र ): मुकेश बघेल/ विधायक दीपक मंगला ने रविवार को नजदीक सचिन हॉस्पिटल पंचवटी चौक स्थित आदि गौड़ ब्राह्मण धर्मशाला में भगवान परशुराम की प्रतिमा का अनावरण व उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत की ! आदि गौड़ ब्राह्मण सभा के पदाधिकारियों ने विधायक दीपक मंगला का पगड़ी फूल माला भेंट कर भव्य स्वागत किया कार्यक्रम में विधायक दीपक मंगला ने उपस्थिति समूह को संबोधित करते हुए कहा कि आदि गौड़ ब्राह्मण धर्मशाला मैं पदाधिकारियों द्वारा भगवान परशुराम जी की भव्य मूर्ति को बनवाया गया है जिससे धर्मशाला में आने वाले लोग भगवान परशुराम के द्वारा समाज में किए गए कार्यों को याद करेंगे भगवान परशुराम ने समाज को जोड़ने का काम किया और अपने ज्ञान से भरे भंडार को लोगों में फैलाया उन्होंने हमेशा अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लेडी और समाज में व्याप्त कुरीतियों और पापों को नष्ट करने का कार्य किया हमें महापुरुषों से प्रेरणा लेकर सामाजिक कार्यों में तत्परता से भाग लेना चाहिए उन्हीं के रास्ते पर चलकर भाजपा सरकार सर्व समाज के हित में सबका साथ सबका विकास के रूप में कार्य कर रही है उन्होंने अपने संबोधन में कहा इस समाज का हमेशा मेरे ऊपर आशीर्वाद रहा है और समाज जो भी आज्ञा करेगा मांग रखेगा मैं तत्परता से उसे पूर्ण करने का कार्य करेंगे उन्होने कहा हमें भगवान परशुराम के दिखाए हुए रास्ते पर चलना चाहिए जिससे हम नए समाज का निर्माण कर सके आने वाली पीढ़ी अनुसरण कर सकें आदि गौड़ ब्राह्मण समाज की द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पलवल ब्लॉक समिति के अध्यक्ष भगत सिंह घुघेरा नगर परिषद पलवल के अध्य्क्ष डा यशपाल ने भी विचार रखे और समाज के कार्यों के लिए सरकार से पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया इस अवसर पर पार्षद जितेंद्र तेवतिया भाजपा नेता हरेंद्र तेवतिया विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे कार्यक्रम का आयोजनआदि गौड़ ब्राह्मण सभा संरक्षक हेतराम अत्री प्रधान ज्ञानचंद सोनक रूपचंद अत्री भगवत प्रसाद शास्त्री कृष्ण शर्मा जैमिनी संदीप भारद्वाज मनीष सोनक पवन सोनक भगवत प्रसाद शास्त्री ओमप्रकाश सोनक गोपीचंद अत्री जलसिंह पाराशर पण्डित रामशरण आदि द्वारा किया गया ।

