Palwal ( अतुल्य लोकतंत्र) मुकेश बघेल / मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान यूनुस अहमद ने बकरीद की शुभकामनाएं देते हुए शुभकामनाएं देते हुए जनता से अपील कि सभी को ईद मुबारक हो और समाज में आपसी प्रेम, सहयोग कायम रहे। उन्होंने कहा कि कनेर का द्वार बकरीद का त्यौहार सभी के घरों में खुशी लेकर आए वह सभी खुश रहें। साथ ही उन्होंने कहा कि ईद के मुबारक मौके पर हम सभी एक दूसरे के लिए सदभावना रखें। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न करें।
कनेर का द्वार बकरीद का त्यौहार सभी के घरों में खुशी लेकर आए : यूनुस अहमद
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

