होडल (पलवल), 18 अगस्त। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विकास कार्यों के लिए धन का पिटारा खोल रखा है। विकास कार्य करवाने के लिए किसी भी विधानसभा क्षेत्र में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जा रही है। यह वक्तव्य शुक्रवार को होड़ल के विधायक जगदीश नायर ने कई गांवो की सडक़ों के शिलान्यास करने उपरांत ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। होडल के विधायक व हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम के चेयरमैन जगदीश नायर ने शुक्रवार को विधानसभा होडल में लगभग 3.50 करोड रुपए के विकास कार्य का शिलान्यास किया। इन विकास कार्यों में 45 लाख रुपए की लागत से गांव भुलवाना से बेढापट्टी तक एक किलोमीटर लंबी सडक़ तथा 1 करोड़ 45 लाख रुपए की लागत से गोड़ोता से डकोरा तक व एक करोड़ 57 लाख रुपए की लागत से बनने वाली गांव सौंदहद से लोहिना तक की करीब 3 किलोमीटर लंबी सडक़ का शिलान्यास शामिल है।
विधायक जगदीश नायर ने कहा कि इन सडक़ों के बनने से क्षेत्र के लोगों को बहुत लाभ होगा। यह यहां के लागों की बहुत पुरानी मांग थी। यह कार्य आगामी 6 महीने में पूरा हो जाएगा। विधायक ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में इतने विकास कार्य कराए गए हैं, जितने की पिछले 70 वर्षों में भी कभी नहीं हुए थे। उन्होंने कहा कि आगामी 1 वर्ष में और भी करोड़ों रुपए के विकास कार्य पूरे करवा दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार किसान हितैषी सरकार है। केंद्र सरकार व हरियाणा सरकार द्वारा किसानों के हित में अनेको योजनाएं बनाई गई है, जिसका सीधा लाभ किसानों तक पहुंच रहा है। हरियाणा सरकार ने सभी आमजन के लिए अनेक तरह की योजनाएं बनाई है, जिससे लोगों को उसका फायदा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर समान रूप से विकास कार्य करवाए हैं। हरियाणा में विकास कार्य तीव्र गति से हो रहे हैं।
इसी कड़ी में होडल विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य कराए जा चुके हैं व करोड़ों रुपए के विकास कार्य अभी चल रहे हैं, जोकि शीघ्र ही पूरे कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विकास कार्यों के लिए किसी भी क्षेत्र में पैसे की कोई कमी आड़े नहीं आने दी है। उन्होंने सभी आमजन से आह्वïान करते हुए कहा कि आपस में किसी प्रकार का कोई भेदभाव न रखें। सभी आपस में मिलकर प्रेम सद्भाव से रहें। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने विधायक सहित अन्य अतिथियों का पगड़ी बांधकर व फूलमालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम में चौधरी अरुण जेलदार, मास्टर मनोहर लाल, पूर्व पार्षद चंदन सिंह, सरपंच कुंवर सिंह, पंच खचेरा, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रेमराज, पूर्व सरपंच गोकल, पंडित रमेश, अतर सिंह, लाल सिंह, श्यामलिया फौजी, बच्चू सिंह, पूर्व सरपंच बलदेव, गोड़ोता सरपंच बहादुर, देशराज, पंच निरंजन, पीडब्ल्यूडी के एसडीओ विक्रम सिंह, जे.ई. पवन कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

