Palwal ( अतुल्य लोकतंत्र) मुकेश बघेल/ सभी प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप, आगजनी व बाढ आदि के समय बरती जाने वाले सावधानियों के बारे में सभी लोगों को जानकारी होनी चाहिए, ताकि लोग ऐसी आपदाओं से डील करने में प्री-सक्षम हो सकें। ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए सरकार के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षित होना जरूरी है।
इसी उद्देश्य से जिला सचिवालय में गुरूवार को प्रात: 10 बजे मॉक ड्रिल एक्सरसाइज करवाई जाएगी और विभागवार सौंपी गई जिम्मेवारियों का सभी अधिकारी व कर्मचारी निर्वहन करेंगे। इस मॉक ड्रिल में जिला सचिवालय के सभी कर्मचारी व अधिकारी भी हिस्सा लेंगे, ताकि उन्हें आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण प्राप्त हो सके। एडीसी डा. आनंद शर्मा बुधवार को जिला सचिवालय के सभागार में एनडीआरएफ की टीम की ओर से संबंधित विभागों के अधिकारियों की मॉक ड्रिल एक्सरसाइज बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ देश की उच्च गुणवत्तापूर्ण ऐसी टीम है जो किसी भी प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं के समय जान-माल के नुकसान को बचाने में तत्परता से कार्य करती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को आपदा के समय एसओपी अनुसार एक्सन, रिएक्सन, प्रोसेस करने की जानकारी होनी चाहिए, ताकि समय रहते जान-माल को बचाया जा सके।
बैठक में एनडीआरएफ के निरीक्षक चंदन कुमार ठाकुर ने सभी प्रकार के डिजास्टर जैसे भूकंप, आगजनी व बाढ आदि के समय आमजन को बरती जाने वाली सभी सावधानियों तथा गत वर्षों में भारत देश में आए भूकंप व बाढ आदि आपदाओं से हुई जान-माल की क्षति के बारे में पॉवर प्रजेंटेशन के माध्यम से संबंधित विभागों के अधिकारियों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने आपदा प्रबंधन एक्ट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ के गठन का मुख्य लक्ष्य आपदा सेवा सदा सर्वत्र है। यह टीम फिजिकली के साथ-साथ तकनीकी सर्च का कार्य भी करती है। भूकंप जैसी आपदाओं को देखते हुए मॉक ड्रिल अभ्यास करवाया जाता है। सिनेरियो फॉर मॉक ड्रिल एक्सरसाइज में किए जाने वाले ऑपरेशन वर्क की स्टैप बॉय स्टैप जानकारी दी। एनडीआरएफ के निरीक्षक चंदन कुमार ठाकुर ने कहा कि आपदा प्रबंधन के प्लान समय-समय पर अपडेट होते रहते हैं। उन्होंने सभी विभागों को एसओपी के अनुसार किए जाने वाले कार्यों की जानकारी भी दी।
इस अवसर पर एसडीएम रणवीर सिंह, एसडीएम लक्ष्मी नारायण, एसडीएम शशि वसुंधरा, नगराधीश द्विजा, डीएसपी शाकिर हुसैन, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, डीआईओ डी.पी. कुलश्रेष्ठï, जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव वाजिद अली, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक राजेश कुमार आर्य, उपनिदेशक पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग डा. चंदरभान, तहसीलदार प्रेम प्रकाश सहित नगर परिषद, अग्रीशमन विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Please Leave a News Review