प्राकृतिक आपदा के समय जान-माल की सुरक्षा करने के लिए मॉक ड्रिल का प्रशिक्षण जरूरी  : ADC डा. आनंद शर्मा

प्राकृतिक आपदा के समय जान-माल की सुरक्षा करने के लिए मॉक ड्रिल का प्रशिक्षण जरूरी  : ADC डा. आनंद शर्मा
प्राकृतिक आपदा के समय जान-माल की सुरक्षा करने के लिए मॉक ड्रिल का प्रशिक्षण जरूरी  : ADC डा. आनंद शर्मा
Palwal ( अतुल्य लोकतंत्र) मुकेश बघेल/ सभी प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप, आगजनी व बाढ आदि के समय बरती जाने वाले सावधानियों के बारे में सभी लोगों को जानकारी होनी चाहिए, ताकि लोग ऐसी आपदाओं से डील करने में प्री-सक्षम हो सकें। ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए सरकार के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षित होना जरूरी है।
इसी उद्देश्य से जिला सचिवालय में गुरूवार को प्रात: 10 बजे मॉक ड्रिल एक्सरसाइज करवाई जाएगी और विभागवार सौंपी गई जिम्मेवारियों का सभी अधिकारी व कर्मचारी निर्वहन करेंगे। इस मॉक ड्रिल में जिला सचिवालय के सभी कर्मचारी व अधिकारी भी हिस्सा लेंगे, ताकि उन्हें आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण प्राप्त हो सके। एडीसी डा. आनंद शर्मा बुधवार को जिला सचिवालय के सभागार में एनडीआरएफ की टीम की ओर से संबंधित विभागों के अधिकारियों की मॉक ड्रिल एक्सरसाइज बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ देश की उच्च गुणवत्तापूर्ण ऐसी टीम है जो किसी भी प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं के समय जान-माल के नुकसान को बचाने में तत्परता से कार्य करती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को आपदा के समय एसओपी अनुसार एक्सन, रिएक्सन, प्रोसेस करने की जानकारी होनी चाहिए, ताकि समय रहते जान-माल को बचाया जा सके।
बैठक में एनडीआरएफ के निरीक्षक चंदन कुमार ठाकुर ने सभी प्रकार के डिजास्टर जैसे भूकंप, आगजनी व बाढ आदि के समय आमजन को बरती जाने वाली सभी सावधानियों तथा गत वर्षों में भारत देश में आए भूकंप व बाढ आदि आपदाओं से हुई जान-माल की क्षति के बारे में पॉवर प्रजेंटेशन के माध्यम से संबंधित विभागों के अधिकारियों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने आपदा प्रबंधन एक्ट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ के गठन का मुख्य लक्ष्य आपदा सेवा सदा सर्वत्र है। यह टीम फिजिकली के साथ-साथ तकनीकी सर्च का कार्य भी करती है। भूकंप जैसी आपदाओं को देखते हुए मॉक ड्रिल अभ्यास करवाया जाता है। सिनेरियो फॉर मॉक ड्रिल एक्सरसाइज में किए जाने वाले ऑपरेशन वर्क की स्टैप बॉय स्टैप जानकारी दी। एनडीआरएफ के निरीक्षक चंदन कुमार ठाकुर ने कहा कि आपदा प्रबंधन के प्लान समय-समय पर अपडेट होते रहते हैं। उन्होंने सभी विभागों को एसओपी के अनुसार किए जाने वाले कार्यों की जानकारी भी दी।
इस  अवसर पर एसडीएम रणवीर सिंह, एसडीएम लक्ष्मी नारायण, एसडीएम शशि वसुंधरा, नगराधीश द्विजा, डीएसपी शाकिर हुसैन, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, डीआईओ डी.पी. कुलश्रेष्ठï, जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव वाजिद अली, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक राजेश कुमार आर्य, उपनिदेशक पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग डा. चंदरभान, तहसीलदार प्रेम प्रकाश सहित नगर परिषद, अग्रीशमन विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video