मां ममता की मूरत, मां संसार की सबसे बड़ी गुरू है : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसलीन कौर

Deepak Sharma

मां ममता की मूरत, मां संसार की सबसे बड़ी गुरू है : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसलीन कौर

Palwal ( अतुल्य लोकतंत्र) मुकेश बघेल/ एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित मातृ दिवस कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए आईपीएस अधिकारी एडिशनल एसपी जसलीन कौर ने कहा कि मां ममता की मूरत है तथा सबसे बड़ी गुरु है जो अपने बच्चों को न सिर्फ अच्छे संस्कार देकर समाज में जीना सिखाती है, बल्कि उन्हें कामयाब बनाने में भी अहम भूमिका निभाती है। मां स्वयं भूूखी रहकर भी अपने बच्चों का पेट भरने का काम करती है।

मां का दर्जा हर इंसान की जिंदगी में महत्वपूर्ण रहता है। बच्चों को भी मां द्वारा दी जाने वाली सीख को हासिल कर समाज में बेहतर कार्य करने चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने केंद्रीय माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 10वीं और 12वीं में बेहतर प्रदर्शन करनेे वाले टॉपर बच्चों को सम्मानित भी किया। अध्यक्षता स्कूल के चेयरमैन सुरेश भारद्वाज ने की। कार्यक्रम में शिक्षाविद् संतुष्टी थापर, निदेशक चेतन भारद्वाज, विधायक दीपक मंगला की पत्नी मोनिका मंगला विशिष्ट अतिथि थीं। संयोजन प्रधानाचार्य ममता छाबड़ी ने किया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसलीन कौर ने 10वीं व 12वीं में योग्यता सूची में स्थान बनाने वाले बच्चों से कहा कि वे जीवन में मंजिल तय करें कि उन्हें क्या करना है। मंजिल तय होगी तो रास्ता भी आसान होगा। हर व्यक्ति को मेहनत व संस्कारों से बेहतर परिणाम मिलते हैं। बच्चों को स्कूल में शिक्षकों व घर पर माता-पिता द्वारा दी जाने वाली शिक्षा को जीवन में धारण कर आगे बढ़ना चाहिए।

Leave a Comment