Shri vishwakarma skill University (श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय )और तुलसी हेल्थ केयर के बीच हुआ MOU

Sri vishwakarma skills University (श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय )और तुलसी हेल्थ केयर के बीच हुआ MOU
Sri vishwakarma skills University (श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय )और तुलसी हेल्थ केयर के बीच हुआ MOU

Palwal ( अतुल्य लोकतंत्र)मुकेश बघेल/श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने तुलसी हेल्थ केयर के साथ एमओयू साइन किया है। इसके अंतर्गत विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विषयों के विद्यार्थी तुलसी हेल्थ केयर के साथ मिलकर ऑन द जॉब ट्रेनिंग करेंगे और इस ट्रेनिंग के बाद ही उनके डिग्री, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स पूरे होंगे। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. आर एस राठौड और तुलसी हेल्थ केयर के प्रबंध निदेशक डॉ. गौरव गुप्ता ने एमओयू का आदान प्रदान किया।

इस उपलब्धि के लिए श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति श्री राज नेहरू ने कुलसचिव प्रो. आर एस राठौड़ और तुलसी हेल्थ केयर के प्रबंध निदेशक डॉ. गौरव गुप्ता को बधाई दी।

श्री नेहरू ने कहा कि विश्वविद्यालय के इस दोहरे एकीकृत मॉडल के अंतर्गत तुलसी हेल्थ केयर ऑन द जॉब ट्रेनिंग कराएगा, जबकि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान के विषयों को थ्योरी पढ़ाई जाएगी। उन्होंने मनोविज्ञान के विषय में यह दूसरा एमओयू हस्ताक्षरित होने पर प्रसन्नता जताई।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video