Palwal / पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक पलवल चंद्र मोहन, आईपीएस के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में जिला पुलिस ने “होगा हर अपराधी का हिसाब” अभियान की शुरुआत की हुई है। इस अभियान के तहत जहाँ जिला पुलिस लगातार संगीन अपराधों में दशकों से चल रहे फरार तथा इनामी बदमाशों को दबोच रही है वही भगोड़ा (PO) एवं बेल जंपर की धरपकड़ भी कर रही है। इस अभियान के मद्देनजर अनुसूचित जाति व्यक्ति के साथ मारपीट तथा जानलेवा हमला मामले में 13 साल से फरार चल रहे भगोड़ा अपराधी को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में विशेष सफलता हासिल की है।
थाना सदर पलवल प्रभारी ASP आयुष यादव, IPS के अनुसार उनकी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वर्ष 2012 के अनुसूचित जाति व्यक्ति के साथ मारपीट तथा जानलेवा हमला मामले में 13 साल से फरार चल रहे भगोड़ा अपराधी को बामणी खेडा पुल के नीचे से काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान गांव दीघाेट पलवल निवासी प्रवीण कुमार के रूप में हुई है। आरोपी मुकदमा नम्बर 313 दिनांक 11.8.2012 धारा 147,148,323,325,379, 307 IPC 3-33-89 SC ST ACT थाना सदर पलवल मे देवेन्द्र सिंह ACJM पलवल से दिनाक 12.08.2013 को PO घोषित करार है।
आरोपी के खिलाफ अदालत के आदेश की अवहेलना करने पर आईपीसी की धारा 174 ए के तहत एक अन्य मामला अलग से पंजीकृत किया गया है। श्री नरेंद्र खटाना डीएसपी जांच इकाई द्वारा अनुसूचित जाति व्यक्ति के साथ मारपीट तथा जानलेवा हमला मामले में भी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पहले ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अब काबू किए गए आरोपी प्रवीण कुमार को पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
“होगा हर अपराधी का हिसाब” अभियान पर एसपी पलवल चंद्रमोहन आईपीएस ने कड़े एवं स्पष्ट शब्दों में अपराधियों को चेताया और कहा कि अब पलवल पुलिस से बचना आसान नहीं, पलवल पुलिस उन्हें सबक सिखाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। अभी कई बदमाश पलवल पुलिस की रडार पर है जिनको चिन्हित कर लिया गया है जो जल्द ही जेल की सलाखों के पीछे होंगे।
उन्होंने कहा कि इस अभियान से अपराध अंकुश पर सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं तथा अपराध में कमी आई है।

