बाल कल्याण परिषद द्वारा 14 जून  से 30 जून 2021 तक “ऑनलाइन प्रतिभा निखार वर्कशॉप” एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन

Deepak Sharma

जिला नूंह के बच्चों का ऑनलाइन के माध्यम से किया जा रहा है सर्वांगीण विकास – उपायुक्त

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बाल कल्याण परिषद नूंह समर्पित होकर कार्य कर रही है -कमलेश शास्त्री

नूंह। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ के मानद महासचिव श्री प्रवीण अत्री जी के कुशल नेतृत्व में वह जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष श्री शक्ति सिंह जिला उपायुक्त के आदेश अनुसार “ऑनलाइन प्रतिभा निखार वर्कशॉप” एवं प्रतियोगिता का आयोजन 14 जून से लेकर 30 जून तक 2021 तक किया जा रहा है इस विषय में जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते जिला बाल कल्याण परिषद नूंह जिले के बच्चों के लिए घर बैठे बच्चों का सर्वांगीण विकास के लिए “ऑनलाइन प्रतिभा निखार वर्कशॉप व प्रतियोगिताओं ” योग, नृत्य, गायन, पेंटिंग ,निबंध ,इत्यादि के लिए गूगल लिंक एवं वेबसाईट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें – www.childwelfarenuh.com के माध्यम से जुड़े हुए वर्कशॉप एवं प्रतियोगिता का हिस्सा बने। अधिक जानकारी के लिए  08285170000 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

नोट: वर्कशॉप और प्रतियोगिताओं के लिए समय निर्धारित है समय सीमा पर ही बच्चे रजिस्ट्रेशन करें ।

1 thought on “बाल कल्याण परिषद द्वारा 14 जून  से 30 जून 2021 तक “ऑनलाइन प्रतिभा निखार वर्कशॉप” एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन”

Leave a Comment