Palwal/ ATULYA LOKTANTRA: Mukesh Baghel उपायुक्त पलवल कृष्ण कुमार एवं सचिव वाजिद अली के मार्गदर्शन में रैड क्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्यों एवं आर्य समाज संस्था ने सयुंक्त रूप से आर्य समाज मंदिर, नई कॉलोनी, पलवल में महा वैक्सीनशन शिविर का आयोजन किया। इस वैक्सीन शिविर के आयोजन में श्री प्रदीप सरदाना, प्रधान आर्य समाज मंदिर, स्वयं सेवी संस्था के प्रधान संजय गाबा, दीपक विरमानी एवं रैड क्रॉस आजीवन सदस्य पंकज विरमानी, अजनीत कालरा(दीपू), हरिंदर सिंह, विक्रम कवात्रा का अहम योगदान रहा। रैड क्रॉस के संरक्षक डॉ0 प्रशांत गुप्ता ने मौके पर सभी उपस्तिथों को स्वामी दयानंद सरस्वती के विचारों को अपने जीवन में उतारने के लिए जागरूक किया और युवाओँ को नशे से दूरी बनाने के लिए जागरूक किया। इस शिविर में आजीवन सदस्य महेश मलिक ने वैक्सीन की बूस्टर डोज़ लगवाते हुए सभी से अपील की की कोविड संक्रमण से बचाव हेतु निर्धारित सभी डोज़ लें और जब भी भीड़ में जाना पड़े शारीरिक दूरी अपनाएं और मास्क लगाकर रखें ताकि किसी भी संक्रमण से बचाव हो सके। पंकज विरमानी ने बताया कि अभी तक उनके द्वारा वैक्सीन के 111 शिविरों का आयोजन उनके द्वारा किया जा चुका है। वैक्सीन शिविर के सफल आयोजन मे स्वास्थ्य विभाग से कृष्णा डागर, निर्मला, सीमा गोयल एवं अन्य सभी का काफी सराहनीय योगदान रहा।
Palwal / महा वैक्सीनशन शिविर का आयोजन किया गया
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

