Palwal ( ATULYA LOKTANTRA) Mukesh Baghel/सैंट जॉन एम्बुलेंस (इण्डिया) एवं रैड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा पलवल के अध्यक्ष कृष्ण कुमार के कुशल मार्गदर्शन तथा सचिव वाजिद अली की देखरेख में आज वीरवार को हिन्द टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड बघोला पलवल के परिसर में एक दिवसीय सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा एवं फर्स्ट एड विषय पर कार्यशाला का आयोजन गया। इस सेमिनार में कंपनी के 20 कर्मियों ने हिस्सा लिया।
कार्यशाला के प्रथम सत्र में सेंट जॉन एम्बुलेंस केंद्र पलवल के जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने मोटर वाहन संशोधन विधेयक-2019 की संपूर्ण जानकारी दी साथ ही सभी निर्धारित सड़क सुरक्षा नियमों की पालना हेतु जागरूक किया। वाहन चलाने से संबंधित सभी नियमों शराब पीकर वाहन न चलाने, ओवरस्पीड न चलाने, खतरनाक ड्राइविंग न करने, नाबालिक से वाहन न चलवाने, दुपहिया वाहन पर हेलमेट तथा चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग करने, इमरजेंसी वाहन को रास्ता देने, बिना लाइसेंस तथा परमिट के वाहन न चलाने, अपनी लेन में वाहन चलाने, हमेशा राइट साइड ओवरटेक, सड़कों पर लगे साइन बोर्ड के अनुसार वाहन चलाने बारे जानकारी दी गई। साथ किसी भी हादसे स्थल पर बिना कोई देरी किये इमरजेंसी हेल्पलाइन 100-पी0सी0आर, 101-अग्निशमन, 108-एम्बुलेंस, 112- सभी आपातकालीन सेवाये तथा राष्ट्रीय राजमार्ग पर इस्तेमाल होने वाले 1033 इमरजेंसी हेल्पलाइन की जानकारी दी।
दूसरे सत्र में नमृता जांगिड़, पूनम पांचाल प्रवक्ता फर्स्ट एड एवं नितिन कुमार जिला कोऑर्डिनेटर ने सभी प्रतिभागियों को इमरजेंसी वाहन के घटनास्थल पर पहुँचने या अपने वाहन से अस्पताल पहुचाने तक घायल को आवश्यकता अनुसार फर्स्ट देने बारे विस्तार से समझाया। इस मौके पर उन्होंने मरीज के बाहरी रक्त के बहाव को रोकने, हड्डी टूट में प्रभावित शरीर के हिस्से की मूवमेंट को रोकने, घायल के सांस थमने एवं धमनियों के रुकने की सूरत में तुरंत सी0पी0आर0 विधि के द्वारा पुनर्संचाल करने, घायल को घटनास्थल से ट्रांसपोर्ट करने के प्रयोगात्मक तरीके समझाए। रैड क्रॉस उपस्तिथों को सड़क सुरक्षा नियमों की पालना हेतु शपथ दिलाई।
कंपनी के प्रबंधक राजन मेहरा, एच0आर0 एडमिन मोहन सिंह नेगी, नवल किशोर ध्यानी, लक्ष्मण सिंह तेवतिया एवं राजेन्द्र कुमार तेवतिया के सफल प्रयासों से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। उन्होंने इस सेमिनार में दिए गए प्रशिक्षण को आम जीवन के लिए लाभदायक बताया तथा उन्होंने आशवस्त किया कि जल्द ही कंपनी के सुरक्षा कर्मियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

