Palwal [ ATULYA LOKTANTRA] Mukesh Baghel/ जिला पुलिस पलवल कार्यालय में तैनात जवान की बेटी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुलिस कप्तान पलवल ने दी बधाई, साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 13 जून 2022 को श्री मुकेश कुमार मल्होत्रा पुलिस अधीक्षक पलवल द्वारा जिला पुलिस कार्यालय की शाखा प्रवाचक में तैनात प्रधान सिपाही कृष्ण कुमार की पुत्री ध्वनि को पंचकूला में आयोजित हरियाणा राज्य स्तरीय बाल दिवस प्रतियोगिता के इवेंट एकल नृत्य में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि इससे पूर्व श्री बंडारू दत्तात्रेय, महामहिम गवर्नर हरियाणा द्वारा ध्वनि को इस उपलब्धि के बारे पुरस्कृत किया जा चुका है। पुलिस कप्तान पलवल ने ध्वनि को यह उपलब्धि पाने पर आशीर्वाद दिया साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ध्वनि के पिता श्री कृष्ण कुमार को भी बधाई दी।
Palwal | पुलिस जवान की बेटी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुलिस कप्तान पलवल ने दी बधाई
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

