प्रेस प्रवक्ता राज्य कार्यकारिणी की अध्यक्षता में पलवल के विधायक दीपक मंगला जी को हाई स्कूलों को मर्ज में मर्ज के लिए दिया गया ज्ञापन

Deepak Sharma

Faridabad ( अतुल्य लोकतंत्र) मुकेश बघेल / आज जिला कार्यकारिणी पलवल के महासचिव रतन सिंह चौहान रवि दत्त प्रेस प्रवक्ता राज्य कार्यकारिणी की अध्यक्षता में पलवल के विधायक दीपक मंगला जी को हाई स्कूलों को मर्ज में करने ऊपर ज्ञापन दिया गया और उन से अनुरोध किया गया कि सरकार प्रदेश भर के हाई स्कूलों को मर्ज ना करें क्योंकि अगर हाई स्कूल मर्ज हो गए तो टीजीटी से ईएसएचएम तथा हाई स्कूल हेडमास्टर के पद पर पदोन्नति नहीं होगी क्योंकि अध्यापक के सरासर खिलाफ है ।

हम इसका पूरी तरह से विरोध करते हैं और अगले चुनाव में इस सरकार को सबक सिखाने का काम पलवल जिला के अध्यापक करेंगे इस कार्यक्रम में बाबूराम श्रीमती सरला देवी अशोक कुमार रमेश कुमार लाजवंती राकेश कुमार श्यामचंद व अन्य अध्यापकों ने भाग लिया ।

Leave a Comment