Palwal/Atulya Loktantra : भारत निर्वाचन अयोग द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए तय कार्यक्रम के अनुसार जिला के सभी तीन विधानसभा क्षेत्रों नामत: 82-हथीन, 84-होडल(अ.जा.) व 84-पलवल के लिए 21 अक्तूबर को होने वाले मतदान के प्रति जागरूकता के लिए पलवल जिला में सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार आरंभ हो गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त यशपाल ने मतदाता जागरूकता के लिए जिलावासियों विशेषकर युवा मतदाताओं को 21 अक्तूबर तक स्वयं भी व अपने आस-पास समाज को मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता जागरूकता के लिए राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा लघु फिल्में तैयार की गई हैं। कम अवधि की इन फिल्मों के माध्यम से मतदान के महत्व, लोकतंत्र की समृद्घि व हरियाणा के उज्ज्वल भविष्य में मतदाताओं के योगदान को लेकर बेहद प्रभावी संदेश दिया गया है। प्रिन्ट व इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया भी संवाद का प्रभावी माध्यम है। यह लघु फिल्में पलवल जिला से संबंधित सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के फेसबुक अकाउंट व टविटर हैंडल पर पोस्ट कर दी गई हैं। शीघ्र ही इन फिल्मों को जागरूकता के लिए जिला प्रशासन के अकाउंट व हैंडल पर भी जारी किया जाएगा।
उपायुक्त यशपाल ने बताया कि युवा मतदाता इन लघु फिल्मों के माध्यम से मतदान के महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इससे पहले भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में पढऩे वाले युवाओं ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सराहनीय कार्य किया है। बीते लोकसभा चुनाव में भी युवा वर्ग की मतदान में उल्लेखनीय भागीदारी रही है। ऐसे में आगामी 21 अक्तूबर को होने वाले मतदान में भी युवा वर्ग से पूर्ण जागरूकता की उम्मीद है। उन्होंने जिला के सभी मतदाताओं से 21 अक्तूबर, 2019 को होने वाले विधानसभा चुनाव, 2019 के लिए मताधिकार का इस्तेमाल अवश्य करने का आहवान किया।
Please Leave a News Review