पलवल/ अतुल्य लोकतंत्र : डीएसपी पलवल दिनेश यादव से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिनांक 29 मार्च 2024 को जिन मुख्य आरोपियों ने सुबह करीब 9:30 आगरा चौक पलवल निकट स्थित 999 टेलीकॉम दुकान पर फायरिंग की थी उनमें शामिल मुख्य फरार एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है साथ ही आरोपियों को वारदात में सहयोग करने एवं योजना में शामिल चौथे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पूर्व मुख्य आरोपियों को वारदात में सहयोग करने एवं योजना में शामिल तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों से गहनता से पूछताछ जारी है।
डीएसपी ने बतलाया कि एसपी पलवल डॉक्टर अंशु सिंगला के कुशल निर्देशन में इस ऑपरेशन को लीड कर रहे उनके एवं डीएसपी क्राइम पलवल नरेश कुमार की अगुवाई में क्राइम ब्रांच पलवल, होडल एवं हथीन,प्रबंधक थाना शहर पलवल एसआई राजेश कुमार तथा साइबर क्राइम पलवल प्रभारी विनोद कुमार के संयुक्त ऑपरेशन में पुलिस ने गत दिनांक 1 अप्रैल 2024 को तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखवर तंत्र के आधार पर फायरिंग करने वाला एक मुख्य फरार आरोपी के गांव खाम्बी छिपे होने की सूचना पर उक्त स्थान पर दबिश की तो आरोपी ने पुलिस पार्टी से बचकर भागने की कोशिश की जिसकी छत से नीचे कूदने पर पैर में चोट आ गई जिसको इलाज उपरांत डिस्चार्ज होने पर गिरफ्तार किया गया है जबकि वारदात में सहयोग करने एवं योजना में शामिल चौथे आरोपी को उटावड मोड से गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों को पेश अदालत कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि मामले में फरार तथा इस वारदात से जुड़े किसी भी आरोपी को बक्सा नहीं जाएगा। सभी आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

