Palwal (अतुल्य लोकतंत्र) मुकेश बघेल/राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पलवल में 20 मार्च 2023 को राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप व जॉब मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में पलवल व फरीदाबाद औद्योगिक क्षेत्रों के लगभग 35 उद्योग भाग ले रहे है। विभिन्न उद्योगों ने अपनी मांग आईटीआई पलवल की शिक्षुता एवं प्लेसमेंट सेल को दी है।
आईटीआई पलवल के प्रधानाचार्य एवंा नोडल अधिकारी भगत सिंह ने बताया कि उद्योगों की मांग के अनुरूप आईटीआई पास फिटर, टर्नर, वेल्डर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, सिलाई कटाई, इलेक्ट्रॉनिक मकैनिक ट्रेड व डिप्लोमा के अभ्यार्थियों की रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप की आवश्यकता है। फरीदाबाद व पलवल क्षेत्र के विभिन्न उद्योगों ने अपनी डिमांड ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल, कंप्यूटर, स्टेनो इंग्लिश, फिटर, वेल्डर, टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, सिलाई कटाई इत्यादि ट्रेड के पासआउट छात्र-छात्राओं के लिए की है। उन्होंने बताया कि जिन उद्योगों ने अपनी डिमांड आईटीआई पलवल को भेजी है, उनमें मुख्यत:गुड ईयर लिमिटेड फरीदाबाद, कैरियर इंजीनियरिंग लिमिटेड फरीदाबाद, हैवेल्स प्राइवेट लिमिटेड फरीदाबाद, वर्लपूल लिमिटेड फरीदाबाद, सिदवाल एसी डिस्ट्रीब्यूशन फरीदाबाद, जयराज ग्रुप लिमिटेड फरीदाबाद, ओरियंट इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड फरीदाबाद, साधु फोर्जिंग लिमिटेड फरीदाबाद, शाही एक्सपोट्र्स प्राइवेट लिमिटेड फरीदाबाद, विक्टोरा टूल्स प्राइवेट लिमिटेड फरीदाबाद, हिंदुस्तान सिरिंज लिमिटेड फरीदाबाद, एंड्रिट्ज हाइड्रो प्राइवेट लिमिटेड पृथला, डी डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड पृथला, फिनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पृथला, टॉप लाइन प्राइवेट लिमिटेड पलवल, शिवानी लॉक्स प्राइवेट लिमिटेड पृथला, जेसी ऑटो इंडस्ट्रीज पृथला, ऐस लिमिटेड पृथला, बायोमेड प्राइवेट लिमिटेड पृथला, श्री बिहारी जी पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड होडल, स्टर्लिंग टूल्स प्राइवेट लिमिटेड हथीन, समृद्धि एलमुनियम प्राइवेट लिमिटेड पृथला, थर्मल पेपर प्राइवेट लिमिटेड हथीन, टालब्रोस प्राइवेट लिमिटेड हथीन, एस.के.एच. सीऐक् पृथला, माइक्रो प्रेसीजन प्राइवेट लिमिटेड पृथला, साटा विकास प्राइवेट लिमिटेड औरंगाबाद, सुपर स्क्रूज प्राइवेट लिमिटेड मीतरोल इत्यादि शामिल हैं। उन्होंने जिला के आईटीआई पास विद्यार्थियों से अधिक से अधिक संख्या में आयोजित किए जा रहे इस मेले में समय पर पहुंचकर लाभ उठाने का आह्वïान किया है।
प्रधानाचार्य भगत सिंह ने बताया कि रोजगार व अप्रेंटिसशिप पाने के इच्छुक अभ्यार्थी आगामी 20 मार्च 2023 को आईटीआई पलवल के शिक्षुता एवं प्लेसमेंट सेल में आकर प्रात: 9 बजे संपर्क कर सकते हैं। इस राष्ट्रीय अप्रेंटिस/रोजगार मेले में जिला पलवल, फरीदाबाद के औद्योगिक इकाइ भाग ले रही हैं और अधिक से अधिक छात्रों को मोके पर ही अप्रेंटिस/ रोजगार दिलवाया जाएगा। भविष्य में भी इस संस्थान द्वारा इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता रहेगा, ताकि आईटीआई पास शुदा विद्यार्थियों को रोजगार दिलवाया जा सके।
ITI (आईटीआई ) में 20 मार्च को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिस व जॉब मेला
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।
Leave a comment