Palwal ( अतुल्य लोकतंत्र) मुकेश बघेल/ गुप्त सूचना मिली कि पंजाबी ढाबा सेक्टर-2 हुड्डा चौक पलवल के संचालक द्वारा सरकारी फीस अदा ना करके, बिना अनुमति के शराब पीने व पिलाने का कार्य किया जाता हैं। जिससे सरकार के राजस्व का भी नुकसान हो रहा है। यदि अचानक चेकिंग की जाए तो काफी लोग मोका पर शराब पीते हुए मिलेंगे।
इस सूचना के आधार पर CM फ्लाइंग के ASI शिवकुमार द्वारा श्री सत्या कुमार, निरीक्षक आबकारी विभाग पलवल व स्थानीय पुलिस के साथ पंजाबी ढाबा को चैक किया गया। जहां पर करीब 15 लोग शराब पीते हुए मिले। ढाबा संचालक होशियार सिंह पुत्र सत्तीराम वासी मोहन नगर पलवल से ढाबा पर शराब पिलाने बारे लाइसेंस की मांग की गई जो मौका पर कोई लाइसेंस नही दिखा सका। इस सम्बंध में आबकारी अधिकारी द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से शराब पीने व पिलाने के सम्बध में ढाबा संचालक व शराब पी रहे व्यक्तियों के विरुद्ध थाना शहर पलवल में अभियोग अंकित कराया गया है।
CM flying , Faridabad द्वारा ढाबे पर अवैध रूप से शराब पिलाने की सूचना पर मारी रेड
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

