पलवल। रोटरी क्लब पलवल संस्कार के तत्वावधान में सोमवार को एसआरएस सेक्टर छह में कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लगाया गया। शिविर में 110 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। शिविर की अध्यक्षता क्लब प्रधान डॉ. शिव कुमार गुप्ता ने की। इस अवसर पर शिव कुमार गुप्ता ने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा लोगों को कोरोना से बचाव के लिए लगातार टीके लगवाए जा रहे हैं। पलवल जिले में हर सप्ताह एक शिविर लगाकर कोरोना टीका लगवाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे टीका लगवाने के बाद भी कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइड लाइन का पालन करें। मुंह पर मास्क पहनकर निकले तथा लगातार हाथों को साबुन से धोएंं। इस अवसर पर अरविंद गोयल, मोहित गोयल, योगेंद्र गोयल, जगमोहन रावत, हेमराज पोसवाल, प्रदीप कुमार, विजय सिंह, बिन्नू शर्मा , भागीरथ, हरवंश मौजूद थे।
रोटरी क्लब पलवल संस्कार ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोविड-19 टीकाकरण शिविर का किया आयोजन
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

