पलवल/ अतुल्य लोकतंत्र : पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी पलवल डॉ अंशु सिंगला के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है इसी कड़ी में सदर थाना पुलिस ने वर्ष 2018 के सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन मामले में पीओ करार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
थाना सदर पलवल प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल के अनुसार मामले में गत दिनांक 27 अक्टूबर 2023 को थाना में तैनात हेड कांस्टेबल सुखबीर अपनी टीम के साथ बराये गश्त क्राईम पङताल गांव रहराणा केएमपी पुल के नीचे मौजूद था कि मुखबर ने सूचना दी कि टीकरी ब्राहमण निवासी एक युवक जो मु0नं0 464 दिनांक 30.06.2018 धारा 68-1-14 एक्साइज एक्ट थाना सदर पलवल में PO चल रहा है जो पैदल-पैदल इसी रोङ से गांव टीकरी ब्राहमण की तरफ जा रहा है।
सूचना पर टीम ने तुरंत दबिश देकर युवक उपरोक्त को काबू किया जांच में आरोपी उपरोक्त माननीय अदालत प्रचेता सिंह जेएमआईसी पलवल से दिनांक 02.11.2019 को PO घोषित होना पाया गया। माननीय अदालत के आदेशो की अवहेलना करने पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 174 ए के तहत एक अन्य मामला दर्ज किया गया। आरोपी को आज पेश अदालत किया जाएगा।

