पलवल,11 नवम्बर। नगराधीश एवं नोडल अधिकारी आधार प्रोजेक्ट अंकिता अधिकारी ने बताया कि आम जनता की सुविधा के लिए लघु सचिवालय पलवल के सरल केन्द्र में और प्रथम तल पर कैन्टीन के सामने तथा सरल केन्द्र की हैल्प डैस्क पर एक-एक आधार किट मशीन उपलब्ध करवाई जानी है। इसके लिए इच्छुक व्यक्ति जिसकी शैक्षणिक योग्यता बारहवीं हो और आधार मशीन चलाने के लिए टेस्ट पास किया हो, अपना आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि आवेदकों का चयन निर्धारित एसओपी के मापदंडों के अनुसार किया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति आगामी 26 नवम्बर 2021 को सांय 05 बजे तक अपना आवेदन-पत्र लघु सचिवालय में तृतीय तल पर स्थित एनआईसी या डीआईटीएस कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अपूर्ण एवं निर्धारित तिथि व समय के बाद प्राप्त आवेदनों को रद्द कर दिया जाएगा।
आधार मशीन चलाने के लिए आवेदकों का चयन निर्धारित एसओपी के मापदंडों के अनुसार : नगराधीश
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

