पलवल (अतुल्य लोकतंत्र ) मुकेश बघेल /आजादी के 75 में अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में 20 से 22 मई तक सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी मैरी मसीह ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव से आमजन को जोड़ने के लिए शनिवार को सेक्टर-12 खेल परिसर से एक विशाल मैराथन आयोजन किया गया। इस मैराथन में डीसी पलवल कृष्ण कुमार सहित खेल प्रशिक्षक व खिलाड़ियों ने भी शिरकत की। सांसद खेल महोत्सव में होने वाली प्रतियोगिताओं में फरीदाबाद और पलवल ज़िलों के खिलाड़ी ले सकते हैं हिस्सा। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में बैडमिंटन,वालीवाल,बास्केटबाल, टेबल टैनिस, सर्किल कबड्डी, खो-खो, फुटबाल व रस्साकसी खेलों को शामिल किया गया है। दिव्यांगों के लिए पैरा बैडमिंटन व पैरा एथलैटिक्स खेलों को भी रखा गया है।
D C ( उपायुक्त ), पलवल कृष्ण कुमार सहित खेल प्रशिक्षक व खिलाड़ियों की मैराथन में शिरकत
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

