पलवल, 5 फरवरी। मण्डल स्तर पर आयोजित की गई युवा संसद प्रतियोगिता 2023-24 में पलवल जिले के गांव औरंगाबाद होडल स्थित राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय बाल का चयन राज्य स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता के लिए किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल ने बताया कि युवा संसद प्रतियोगिता आयोजन मंडल स्तर पर 29 जनवरी से 03 फरवरी तक किया गया था।
पलवल जिले के गांव औरंगाबाद स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाल के परिसर में एस सी ई आर टी गुरूग्राम की देखरेख में युवा संसद प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें कक्षा 9वीं से 12वीं तक के करीब 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों ने युवा संसद का बेहतर ढंग से संचालन किया और प्रतिभा दिखाई।
प्रतियोगिता का उद्वेश्य लोकतंत्र के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है। स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. रंजना गुप्ता ने बताया कि युवा संसद प्रतियोगिता में चयनित टीम राज्यस्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में भाग लेगी, जो कि 08 फरवरी से 17 फरवरी तक होगी।

