पलवल : हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन की बैठक का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल में किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए प्रांतीय सलाहकार भगवान सिंह सौरोत ने कहा कि अध्यापकों की समस्याओं के समाधान के लिए संगठन की मजबूती बहुत ही आवश्यक है। इसलिए हमें अपने संगठन की कार्यकारिणी के लिए कर्मठ, जुझारू और परिश्रमी पदाधिकारियों को चुनना चाहिए। सर्वसम्मति से संपन्न हुए पलवल खंड इकाई के चुनाव में राकेश कुमार मौलिक स्कूल मुख्याध्यापक को प्रधान, अशोक कुमार टीजीटी को महासचिव, महेंद्र सिंह मौलिक स्कूल मुख्याध्यापक को वरिष्ठ उप प्रधान और राकेश कुमार टीजीटी को खजांची चुना गया।
जिला प्रधान नवल किशोर बघेल और महासचिव रतन सिंह ने चुनाव पर्यवेक्षक की भूमिका निभाई। प्रांतीय सलाहकार भगवान सिंह सौरोत ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को संगठन के प्रति निष्ठाभाव रखने की शपथ दिलाई इस अवसर पर जिला प्रधान नवल किशोर बघेल ने बताया कि 3 मार्च को 3:00 बजे राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय हथीन में खंड हथीन कार्यकारिणी का चुनाव कराया जाएगा। 8 मार्च को पूर्वाह्न 11:00 बजे राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय होडल में खंड होडल इकाई का चुनाव कराया जाएगा और उसी दिन दोपहर बाद 2:00 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हसनपुर में खंड हसनपुर इकाई का चुनाव कराया जाएगा। सभी चुनावों में जिला प्रधान व महासचिव चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहेंगे।
चुनाव के बाद आयोजित बैठक में अध्यापकों ने एसीपी में विलंब, टीजीटी से मौलिक स्कूल मुख्य अध्यापक व हाई स्कूल मुख्य अध्यापक के पद पर होने वाली पदोन्नति में हो रहे विलंब पर रोष प्रकट किया। बैठक को वेदपाल, राज बहादुर रावत, तरुण जैन, बाबूराम, हर प्रसाद, नरेश कुमार, अमृतलाल, धर्मवीर आदि अध्यापक नेताओं ने संबोधित किया।

