Palwal [ ATULYA LOKTANTRA] Mukesh Baghel/ थाना कैंप पलवल प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल द्वारा जिला पुलिस को अपराधियों पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश जारी किए हुए हैं जिनकी पालना के तहत गत दिनांक 20 सितंबर 2022 को थाना में तैनात उपनिरीक्षक टेक सिंह अपनी टीम के साथ कुशलीपुर फ्लाई ओवर के पास थे जहां उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि तीन युवक जिनके पास अवैध हथियार एवं मादक पदार्थ सुल्फा है जो गाड़ी सिफ्ट डिजायर कार न0 HR 30 N 3590 मे सचिवालय पलवल कि बैसमेन्ट की पार्किंग में मौजूद है सूचना पार्टी द्वारा रैड की गईं तो सचिवालय की पार्किंग में एक सिफ्ट कार न0 HR 30 N 3590 के पास तीन शक्स खडे हुए दिखाई दिये जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिनमे से एक शक्स भागने में कामयाब हो गया वा दो को पुलिस टीम ने धर दबोचा।
उन्होंने बताया कि काबू किए गए आरोपी सहदेव उर्फ सदू पुत्र जोगिन्द्र निवासी औरंगाबाद हाल निवासी धर्मनगर पलवल से तलाशी के दौरान एक जिन्दा रौन्द मिला तथा दूसरे आरोपी संजू उर्फ नीरज पुत्र यशपाल निवासी दूधोला की तलाशी के दौरान एक रिवाल्वर मिली।
काबू किए गए दोनों आरोपियों ने अपने भागने वाले साथी का नाम नीरज पुत्र उदय निवासी खुटपुरी हाल आबाद कल्याण ईकलैब नजदीक रोक गार्डन बतलाया। मादक पदार्थ होने की आंशका पर नियम अनुसार गाड़ी की तलाशी राजपत्रित डयूटी मजिस्ट्रेट श्री देवेन्द्र SDE, HSAMB परवल की मौजूदगी में सिफ्ट कार न0 HR 30 N 3590 की तलाशी ली गईं तो कार के टैक्स बोर्ड में सुलफा रखा हुआ मिला जिसका वजन करने पर 3. 940 gm मिला। आरोपियों से बरामद अवैध हथियार एवं मादक पदार्थ सुल्फा को कब्जे में लेकर एनडीपीएस एवं आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर बरामद मादक मादक पदार्थ एवं अवैध हथियार के स्रोत बारे आरोपियों से पूछताछ जारी है मामले में फरार तीसरा आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।
Please Leave a News Review