Palwal (अतुल्य लोकतंत्र)मुकेश बघेल/ पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पुलिस लगातार पुलिस अधीक्षक पलवल लोकेंद्र सिंह के कुशल निर्देशन में महिला विरुद्ध अपराधियों पर शिकंजा कस रही है इसी कड़ी में बहीन थाना पुलिस ने एक नाबालिग से छेड़छाड़ एवं दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपी को चंद घंटों के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
बहीन थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 3 मई 2023 को एक व्यक्ति ने दी शिकायत में कहा है कि तीन मई बुधवार को वह अपनी पत्नी के साथ उत्तर प्रदेश अपनी रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया हुआ था। उसके बाद घर पर उसकी मां व साढे 16 वर्षीय बेटी थी। उसके भाई का फोन आया कि उसकी बेटी के साथ गांव के ही निवासी रवि नामक युवक ने छेड़छाड़ की है। पीडि़त तुरंत रिस्तेदारी से अपने घर पहुंचा और अपनी बेटी से पूछताछ की। बेटी ने बताया कि रवि उसे बहला-फुसलाकर पड़ोस में खाली पड़े मकान में ले गया, जहां उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा।
उसने विरोध किया तो आरोपी उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। जिसके बाद उसने जोर-जोर से शोर मचा दिया तो उसका चाचा मौके पर पहुंच गया। आरोपी उसके चाचा को अपनी ओर आता देख मौके से इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। सूचना के आधार पर बिना किसी देरी के आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर वनीत ने आरोपी रवि को 24 घंटों के अंदर ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है आरोपी को आज पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

