Palwal beaureo / पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी पलवल डॉ अंशु सिंगला,आईपीएस के कुशल नेतृत्व में पलवल पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में थाना बहीन प्रभारी निरीक्षक रेनू शेखावत की टीम ने नाबालिक लड़की का पीछा करने वाले एवं धमकी देने वाले आरोपी को चंद घंटे मे ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
थाना बहीन प्रभारी निरीक्षक रेनू शेखावत के अनुसार दिनांक 6 दिसंबर 2023 को मामले में थाना क्षेत्र अंतर्गत पीड़ित एक महिला ने अपनी शिकायत दर्ज कराई की उसकी 14 वर्षीय लड़की नवी क्लास में सरकारी स्कुल मे पढती है। गांव का ही एक युवक उसकी लड़की का स्कुल से आते जाते पिछा करता है और बोलता है कि तेरे को उठा लै जायेगे और उसकी लडकी को जान से मारने की धमकी देता है।
इसके अलावा आरोपी ने उसके लडके को भी धमकी दी की अगर उसने अपनी बहन को स्कुल जाने से रोका तो वह उसे कुल्हाड़ी से काट देगा। शिकायत के आधार पर तुरंत मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान अधिकारी SI वनीत के नेतृत्व में गठित जांच इकाई ने आरोपी को चंद घंटे मे ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपी को पेश अदालत किया गया जहां अदालत ने आरोपी को बंद कारागार के सागर आदेश फरमाए।

