Palwal ( ATULYA LOKTANTRA) Mukesh Baghel /हसनपुर जिला पलवल में प्रजापति समाज द्वारा आयोजित दूसरी विशाल महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ! जिसमें जिला पलवल के सभी प्रजापति समाज के हजारों की तादात में युवा साथियों ने हिस्सा लिया और सभी युवा साथियों ने मिलकर महाराजा दक्ष प्रजापति और भगवान शंकर पार्वती की झांकियां निकाली और विशाल रैली का आयोजन भी किया! महाराजा दक्ष प्रजापति की झांकी हजारी लाल प्रजापति ने निकाली जो की बहुत ही सुंदर रही! हसनपुर का प्रजापति समाज मिलकर प्रतिवर्ष इस रैली का आयोजन करता है जिसमे आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे भाजपा ओबीसी के जिलाध्यक्ष जयराम प्रजापति जी महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती के अवसर पर उन्होंने समाज में जागरूकता लाने का, शिक्षा को बढ़ावा देने का और महिलाओं को भी शिक्षित करने पर जोर दिया !
शिक्षा ही वह साधन है जिसके माध्यम से हमारा भोला प्रजापति समाज आगे बढ़ सकता है! हम सभी को एक होकर अपना और समाज का विकास करना है! हसनपुर के सरदारी ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जय राम प्रजापति और उनके साथियों का फूल मालाओं से और पगड़ी बांधकर मान सम्मान किया! लोग बाग मौजूद रहे रवि प्रजापति, मास्टर ओम प्रकाश प्रजापति, नानक चंद प्रजापति, श्यामबीर प्रजापति, देवेंद्र, कैलाश, जगराम प्रजापति, लोकेश गोला, डोली, राजन, दिगंबर, लक्ष्मण, पवन, सोनू, सौरव वशिष्ठ, मीडिया प्रभारी महेश प्रजापति मीरपुर कुराली, चेतन प्रजापति, आईटी प्रमुख आशीष कुमार, सह प्रभारी अशोक कुमारसेन, हसनपुर सरपंच संदीप मंगला इत्यादि मौजूद रहे ।

