अंत्योदय के तहत पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को जनल्याणकारी योजनाओं से किया जा रहा है लाभान्वित : डा. बनवारी लाल

पलवल ( अतुल्य लोकतंत्र ): मुकेश बघेल/जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के मंत्री डा. बनवारी लाल ने सोमवार को पलवल के गांव सिहोल में जल जीवन मिशन के तहत 1 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत से बनाए गए जल घर का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उनके साथ विधायक दीपक मंगला, उपायुक्त नेहा सिंह, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता कृष्ण कुमार दहिया, भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष मेहरचंद गहलौत, गांव सिहोल की सरपंच के प्रतिनिधि वीरेंद्र गहलौत उपस्थित रहे।
जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि ग्रामीण परिवारों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए वाटर बूस्टिंग स्टेशन (जल घर) का निर्माण किया गया है। वाटर बूस्टिंग स्टेशन की आरसीसी यूजीटी क्षमता 1 लाख लीटर पानी की रखी गई है। इसमें यूजी टैंक, बूस्टिंग चैम्बर, बूस्टिंग मशीनरी, नलकूप कक्ष और चारदीवारी का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि 5 हजार 300 मीटर लंबी लाइन बिछाकर 500 कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन दिए गए है। वाटर बूस्टिंग स्टेशन से गांव सिहोल के लोगों को पीने का स्वच्छ जल मिलेगा। गांव की आबादी के हिसाब से यह जलघर पर्याप्त है जिससे ग्रामीणों को जल की आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि गांव में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए है।
जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गरीब परिवारों के कल्याणार्थ हेतु विभिन्न योजनाएं बनाई है, जिन परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपए तक है, उन सभी परिवारों को चिरायु हरियाणा योजना का लाभ दिया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को साल में पांच लाख रुपए तक का ईलाज करवाने की सुविधा प्रदान की जा रही है। प्रदेश सरकार आमजन के अच्छे स्वास्थ्य के प्रति अधिक संवेदनशील है। वर्तमान सरकार द्वारा अंत्योदय के तहत पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को जनल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। भ्रष्टïाचार पर अंकुश लगाने तथा कार्य में पारदर्शिता लाने व सेवा-सुविधाओं को और बेहतर बनाने के दृष्टिïगत ऑनलाइन सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। बिना भेदभाव के सबका साथ-सबका विकास की तर्ज पर समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इस अवसर पर ग्रामीणों ने मंत्री डा. बनवारी लाल को फूलमालाएं पहनाकर और पगड़ी बांधकर परम्परागत ढंग से स्वागत किया। ग्रामीणों ने जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल के समक्ष गांव में सामुदायिक भवन बनवाने की मांग भी रखी। इस पर मंत्री डा. बनवारी लाल ने गांव सिहोल में डी-प्लान के तहत सामुदायिक भवन बनवाने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर कार्यकारी अभियंता अमित कुमार शांडिल्य, नगर परिषद पलवल के चेयरमैन यशपाल, सुभाष सहरावत, बलजीत गहलौत, मास्टर करण व सतबीर, लालाराम डब्बास, टेकचंद नम्बरदार, गुरमेश योगाचार्य, रतन सिंह, पार्षद जितेंद्र तेवतिया, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक जगबीर डागर, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला, प्रवीण ग्रोवर, हरेंद्र तेवतिया सहित गांव के मौजिज व्यक्ति मौजूद रहे।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।